Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • न्यूयार्क के स्कूलों को मिली पहली बार बकरीद की छुट्टी, मेयर बोले I LOVE EID

न्यूयार्क के स्कूलों को मिली पहली बार बकरीद की छुट्टी, मेयर बोले I LOVE EID

न्यूयार्क. अमेरिका पर हुए 9/11 के हमलों के बाद और दुनिया में हो रही मुस्लिम विरोधी बयानबाजी के बीच न्यूयार्क से एक राहत की खबर आई है. शहर में पहली बार न्यूयार्क के 1800 स्कूल बकरीद के मौके पर बंद रहेंगे.     कई सालों से छुट्टी की मांग के लिए चल रहे  संघर्ष के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2015 11:16:56 IST
न्यूयार्क. अमेरिका पर हुए 9/11 के हमलों के बाद और दुनिया में हो रही मुस्लिम विरोधी बयानबाजी के बीच न्यूयार्क से एक राहत की खबर आई है. शहर में पहली बार न्यूयार्क के 1800 स्कूल बकरीद के मौके पर बंद रहेंगे.
 
 
कई सालों से छुट्टी की मांग के लिए चल रहे  संघर्ष के बाद न्यूयार्क के मेयर बिल डे ब्लासिओ ने इस साल मार्च में ईद-उल-फितर और बकरीद के दिन स्कूलों की छुट्टी करने की घोेषणा की थी. इस फैसले से न्यूयार्क में रहने वाले करीब 11 लाख मुस्लिमों में खुशी की लहर है,  उनका मानना है कि इस छोटे कदम से ही दुनिया में इस्लाम को लेकर एक अच्छा मैसेज जाएगा.

Tags