Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हज हादसा: 717 लोगों की मौत, 863 से ज्यादा लोग घायल

हज हादसा: 717 लोगों की मौत, 863 से ज्यादा लोग घायल

मक्का. सऊदी अरब में हज के दौरान मीना में भगदड़ मचने से मरने वाले हज यात्रियों का आंकड़ा 717 तक पहुंच गया है. हादसे में 2 भारतीय भी शामिल बताए जा रहे हैं और इसमें 863 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 220 एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2015 15:07:49 IST
मक्का. सऊदी अरब में हज के दौरान मीना में भगदड़ मचने से मरने वाले हज यात्रियों का आंकड़ा 717 तक पहुंच गया है. हादसे में 2 भारतीय भी शामिल बताए जा रहे हैं और इसमें 863 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 220 एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है और 4000 लोग राहत के काम में लगे हुए हैं.
 
हादसा उस समय हुआ जब मीना में शैतान को पत्थर मारने की रस्म अदा की जा रही थी. भारतीय हज यात्रियों की अभी तक  कोई जानकारी नहीं मिली है. माना जा रहा है कि मरने वालो का आंकड़ा इससे भी ज्यादा हो सकता है.
 
हेल्पलाइन नंबर जारी-
सऊदी अरब में भारतीय दूतावास की ओर से हेल्पलाइन नंबर 00966125458000,00966125496000 जारी किया है. लोग अपनों के बारे में इस नंबर पर जानकारी हासिल कर सकते है.
 
सऊदी में आज बकरीद-
आज सऊदी अरब में बकरीद मनाई जा रही है. मीना में इस समय करीब एक लाख लोग भारतीय हज करने पहुंचे हुए हैं.
 
एक महीने के भीतर दूसरा बड़ा हादसा-
इससे पहले भी मक्का मस्जिद में क्रेन गिरने से 111 लोगों की मौत हो गई थी.
 

Tags