Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • फेसबुक की साइट बैठ गई, क्यों- अभी किसी को पता नहीं

फेसबुक की साइट बैठ गई, क्यों- अभी किसी को पता नहीं

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का सर्वर रात 10 बजे के करीब बैठ गया है. साइट एक्स्सेस करने वालों को साइट पर एक नोटिस मिल रहा है कि साइट में कुछ दिक्कत है और फेसबुक टीम उसे ठीक कर रही है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2015 16:39:56 IST

नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का सर्वर रात 10 बजे के करीब बैठ गया है. साइट एक्स्सेस करने वालों को साइट पर एक नोटिस मिल रहा है कि साइट में कुछ दिक्कत है और फेसबुक टीम उसे ठीक कर रही है.

फेसबुक साइट के बैठने का दूसरी बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मजाक उड़ाया जा रहा है. #FacebookDown नाम से हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

फेसबुक के दुनिया भर में करीब डेढ़ अरब यूजर हैं जबकि भारत में 12 करोड़ लोग इसे यूज करते हैं. अभी तक फेसबुक साइट के डाउन होने की वजह पता नहीं चली है.

Tags