Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ओसामा को भी था पता, मुंबई में होने वाला है बड़ा हमला

ओसामा को भी था पता, मुंबई में होने वाला है बड़ा हमला

इस्लामाबाद. पू्र्व अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले की पहले से जानकारी थी. यह बात एक किताब ‘पाकिस्तान्स सीक्रेट वार ऑन अल-कायदा’ में सामने आई है.  इसमें कहा गया है कि बिन लादेन को 2008 के मुंबई हमले की पहले से जानकारी थी.    ‘डॉन’ की रिपोर्ट […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2015 10:02:41 IST
इस्लामाबाद. पू्र्व अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले की पहले से जानकारी थी. यह बात एक किताब ‘पाकिस्तान्स सीक्रेट वार ऑन अल-कायदा’ में सामने आई है.  इसमें कहा गया है कि बिन लादेन को 2008 के मुंबई हमले की पहले से जानकारी थी. 
 
‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘परमाणु संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच पूरी तरह युद्ध भड़काने के बाद वह पाकिस्तान में अल कायदा राज्य की स्थापना करना चाहता था.’ खोजी पत्रकार और डॉनन्यूज के पूर्व संवाददाता एजाज सईद द्वारा लिखी गई इस किताब में इस बात का खुलासा किया गया है. 
 
आपको बता दें कि पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते भारत में घुस आए 10 बंदूकधारियों ने मुंबई में 26 से 28 नवम्बर, 2008 तक खौफनाक आतंकवादी हमले को अंजमा दिया. इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें एक आतंकवादी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था, जिसे फांसी की सजा सुनाई गई. 
 
IANS

Tags