Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन धमाके में बाल-बाल बचे

मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन धमाके में बाल-बाल बचे

मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन एक मोटरबोट में हुए धमाके में बाल-बाल बचे. इस धमाके में उनकी पत्नी फातिमा इब्राहिम और कुछ अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं. ये धमाका तब हुआ जब राष्ट्रपति और उनकी पत्नी हज के बाद हवाईअड्डे से वापस एक स्पीडबोट से लौट रहे थे.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2015 08:54:43 IST
माले. मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन एक मोटरबोट में हुए धमाके में बाल-बाल बचे. इस धमाके में उनकी पत्नी फातिमा इब्राहिम और कुछ अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं. ये धमाका तब हुआ जब राष्ट्रपति और उनकी पत्नी हज के बाद हवाईअड्डे से वापस एक स्पीडबोट से लौट रहे थे.
 
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मालदीव के मंत्री मोहम्मद शरीफ ने कहा कि विस्फोट में यामीन की पत्नी और तीन अन्य अधिकारी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. गौरतलब है कि देश का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा एक अलग द्वीप पर है और द्वीप तक पहुंचने के लिए बोट से कुछ दूर की यात्रा तय करनी पड़ती है. मालदीव के राष्ट्रीय सुरक्षा बल (एमएनडीएफ) के मुताबिक, घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

Tags