Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • जर्मनी के क्रिसमस बाजार हमले में 5 लोगों की मौत, 7 भारतीय घायल, जानें कौन है आरोपी?

जर्मनी के क्रिसमस बाजार हमले में 5 लोगों की मौत, 7 भारतीय घायल, जानें कौन है आरोपी?

क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत तमाम देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शुक्रवार शाम जर्मनी के मैगडेबर्ग क्रिसमस मार्केट में लोग समान खरीद रहे थे. उसी समय एक काले रंग की बीएमडब्ल्यू तेज रफ्तार से बाजार में घुसी और जो भी सामने आया उसे कुचलते हुई निकल गई. इसे आतंकी हमला माना जा रहा है. इस हमले में 5 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में 7 भारतीय भी है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2024 08:10:06 IST

नई दिल्ली: जर्मनी के मैगडेबर्ग में शुक्रवार को क्रिसमस मार्केट में हुए संदिग्ध हमले ने कोहराम मचा दिया है.  क्रिसमस बाजार में एक कार लोगों से भरे बाजार में घुस गई और इस कार ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें सात भारतीय भी शामिल हैं.

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

इस हादसे के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, (भारत) जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुए भयानक और संवेदनहीन हमले की निंदा करता है.

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं. हमारी संवेदनाएँ और प्राथनाएं पीड़ितों के साथ हैं. हमारा मिशन घायल भारतीयों और उनके परिवारों के संपर्क में रहना और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करना है।

जानें कैसे हुआ हादसा

क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत कई देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शुक्रवार शाम लोग समान खरीद रहे थे. उसी समय एक काले रंग की बीएमडब्ल्यू तेज रफ्तार से बाजार में घुसी और जो भी सामने आया उसे कुचलने लगी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और जैसे-जैसे गाड़ी आगे बढ़ी सड़क पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कौन है आरोपी

हादसे को अंजाम देने वाले शख्स का नाम तालेब अल-अब्दुलमोहसेन बताया जा रहा है. तालेब सऊदी नागरिक हैं, जिसकी उम्र 50 साल है. वह पेशे से एक डॉक्टर हैं. आरोपी 2006 में सऊदी अरब से जर्मनी आया और 2016 में उसे शरणार्थी का दर्जा मिल गया।

Also read…

महाराष्ट्र: शिंदे को नहीं दिया होम, फ़डणवीस ने अपने पास रखा, पवार को मिला वित्त

Tags