Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अफगानिस्तान में अमेरिकी हमले से 19 लोगों की मौत, 37 घायल

अफगानिस्तान में अमेरिकी हमले से 19 लोगों की मौत, 37 घायल

अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में मेडिसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स (एमएसएफ) अस्पताल पर अमेरिकी सुरक्षाबलों की ओर से किए गए हवाई हमलों में अस्पताल के 19 डॉक्टरों की मौत हो गई. यह दावा अधिकार समूह ह्यूमन राइट्स वाच की ओर से किया गया है. आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को निशाना बना कर शनिवार सुबह अस्पताल पर कई बार बमबारी की थी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2015 13:48:29 IST
न्यूयॉर्क. अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में मेडिसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स (एमएसएफ) अस्पताल पर अमेरिकी सुरक्षाबलों की ओर से किए गए हवाई हमलों में अस्पताल के 19 डॉक्टरों की मौत हो गई. यह दावा अधिकार समूह ह्यूमन राइट्स वाच की ओर से किया गया है. आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को निशाना बना कर शनिवार सुबह अस्पताल पर कई बार बमबारी की थी. 
 
इस हमले में अस्पताल के 19 डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि 37 गंभीर रूप से घायल हो गए. जिस समय हमला हुआ, उस समय अस्पताल में 105 मरीज थे. 
 
ह्यूमन राइट्स वाच की पैट्रीसिया गॉसमैन ने कहा कि अस्पताल पर बमबारी उस कुंदुज के लिए एक चौंकाने वाली घटना है, जहां नागरिक और राहतकर्मी पहले से ही संघर्ष के खतरे का सामना कर रहे हैं. 
 
अफगानिस्तान में अमेरिकी सुरक्षाबलों के प्रवक्ता ने कहा कि घटना की जांच जारी है. एमएसएफ के अनुसार, अस्पताल पर 30 मिनट तक बमबारी जारी रही.
 
IANS

Tags