Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • विमान चलाते ही हुई पायलट की मौत, 147 यात्री थे सवार

विमान चलाते ही हुई पायलट की मौत, 147 यात्री थे सवार

बोस्टन जा रहे अमेरिकन एयरलाइन्स से जुड़ी एक बड़ी घटना सामने आई है. अमेरिकन एयरलाइन्स के अधिकारियों के अनुसार विमान के पायलट की तबियत खराब होने के बाद मौत हो गई.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2015 05:23:14 IST
न्यूयॉर्क. बोस्टन जा रहे अमेरिकन एयरलाइन्स से जुड़ी एक बड़ी घटना सामने आई है. अमेरिकन एयरलाइन्स के अधिकारियों के अनुसार विमान के पायलट की तबियत खराब होने के बाद मौत हो गई. तभी सह पायलट ने विमान को आधे रास्ते से ही मोड़ दिया और सभी को सुरक्षित न्यूयॉर्क उतार लिया.
 
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार एयरबस ए-320 के साथ यह घटना घटीं जिसमें 147 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे.
 
अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट 550 रविवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बज कर 55 मिनट पर फीनिक्स से बोस्टन के लिए रवाना हुई थी. फिलहाल मृत पायलट की पहचान के बारे में तत्काल कुछ नहीं बताया गया है और न ही उनकी चिकित्सकीय स्थिति का ब्यौरा दिया है.
 
इससे पहले 2009 में कॉन्टिनेंटल एयरलाइन्स से जुड़ी ऐसे ही एक घटना सामने आई थी, जब 247 लोगों को ले जा रही एक विमान में 60 वर्षीय पायलट की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

Tags