Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हैती के तट पर नौका डूबी, 21 की मौत और 17 लापता

हैती के तट पर नौका डूबी, 21 की मौत और 17 लापता

हैती के उत्तरी तट पर एक नाव के पलटने से कम-से-कम 21 लोगों की डूब कर मौत हो गयी और 17 अन्य लापता है. हैती के नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी ज्यां हेनरी पेतित ने कल बताया कि नाव तोर्क्‍स एवं कायकोस द्वीपसमूह की तरफ जा रही थी. समझा जाता है कि नाव पर 50 लोग सवार थे. उन्होंने दुर्घटना में बचे हुए लोगों के हवाले से बताया कि खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2015 05:15:30 IST

पोर्ट ओ प्रिंस. हैती के उत्तरी तट पर एक नाव के पलटने से कम-से-कम 21 लोगों की डूब कर मौत हो गयी और 17 अन्य लापता है. हैती के नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी ज्यां हेनरी पेतित ने कल बताया कि नाव तोर्क्‍स एवं कायकोस द्वीपसमूह की तरफ जा रही थी. समझा जाता है कि नाव पर 50 लोग सवार थे. उन्होंने दुर्घटना में बचे हुए लोगों के हवाले से बताया कि खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ.

पुलिस निरीक्षक ज्यां मीसमुर्स ने बताया कि शवों को कल सुबह राजधानी से करीब 160 किलोमीटर उत्तर में स्थित तटीय शहर ले बोर्गन लाया गया. पेतित ने बताया कि 10 शवों को उनके परिजन ले गये जबकि 11 शवों को सामूहिक कब्र में दफना दिया गया क्योंकि किसी ने उनकी पहचान नही की.

IANS

Tags