Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ISIS ने सीरिया में किया सूफी इमाम का सिर कलम

ISIS ने सीरिया में किया सूफी इमाम का सिर कलम

दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने पूर्वी सीरिया में एक सूफी मुस्लिम इमाम का सिर कलम कर दिया. उसके बाद आतंकवादियों ने उनके घर पर कब्जा कर लिया.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2015 13:40:28 IST
दमिश्क. दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने पूर्वी सीरिया में एक सूफी मुस्लिम इमाम का सिर कलम कर दिया. उसके बाद आतंकवादियों ने उनके घर पर कब्जा कर लिया. ब्रिटेन के सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स समूह ने बताया कि दीर अज्जोर प्रांत के अल-बसीरा शहर में एक इमाम का सिर कलम कर दिया गया.
 
ऑब्जर्वेटरी ने इमाम का नाम नहीं बताया है और न ही हत्या का कारण बताया है. ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, आतंकवादी गिरोह ने इमाम के परिवार को बताया कि इमाम का घर अब ‘आईएस की जागीर’ है. आईएस ने उसकी पत्नी व सात बच्चों को घर से निकल जाने का फरमान सुनाया. इमाम पेशे से इंजीनियर थे. उन्हें कुछ महीने पहले अगवा किया गया था.
 
बता दें कि आईएस ने सीरिया में अब तक कई निर्दोष लोगों को मार चुके हैं जिनमें बच्चे और औरतें भी शामिल हैं.
 

Tags