Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • नेपाल में नए राष्ट्रपति का चुनाव अगले सप्ताह

नेपाल में नए राष्ट्रपति का चुनाव अगले सप्ताह

नेपाल में नए राष्ट्रपति का चुनाव अगले सप्ताह किया जाएगा. देश में नए प्रधानमंत्री का चयन 11 अक्टूबर को किया गया था. संसदीय सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद की बैठक 24 अक्टूबर को बुलाई गई है, जिसमें नए राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाएगा.

Ram Baran Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2015 02:49:43 IST
काठमांडू. नेपाल में नए राष्ट्रपति का चुनाव अगले सप्ताह किया जाएगा. देश में नए प्रधानमंत्री का चयन 11 अक्टूबर को किया गया था. संसदीय सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद की बैठक 24 अक्टूबर को बुलाई गई है, जिसमें नए राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाएगा.  
 
आपको बता दें कि नेपाल के संविधान 2015 के अनुच्छेद 297 के मुताबिक देश के संवैधानिक निकाय का चुनाव संसद सत्र के एक महीने के भीतर करा लिया जाना चाहिए. संविधान 20 सितंबर को लागू होने के बाद संसद का पहला सत्र दो अक्टूबर को शुरू हुआ था. 
 
नेपाल में 598 सदस्यीय संसद में राष्ट्रपति के उम्मीदवार को जीत के लिए 299 मत चाहिए. नए राष्ट्रपति डॉ. राम बरन यादव का स्थान लेंगे. यादव राजशाही के खात्मे के बाद देश के पहले राष्ट्रपति हैं. उन्होंने 23 जुलाई, 2008 को यह पद संभाला था. 
 
नेपाल संसद ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्‍सवादी लेनिनवादी) के नेता के.पी.शर्मा ओली को 11 अक्टूबर को देश का नया प्रधानमंत्री चुना. ओनसारी घारती मागर को 16 अक्टूबर को देश की पहली महिला स्पीकर चुना गया.
 
IANS

Tags