Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • कश्मीर विवाद सुलझाने में भूमिका निभाए अमेरिका: पाकिस्तान

कश्मीर विवाद सुलझाने में भूमिका निभाए अमेरिका: पाकिस्तान

पाकिस्तान ने अमेरिका से दक्षिण एशिया में सामरिक स्थिरता लाने और कश्मीर मसले को सुलझाने में भूमिका अदा करने का आग्रह किया है. पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने वाशिंगटन में मंगलवार को संवाददाताओं को कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अमेरिका यात्रा के दौरान हम नियंत्रण रेखा (एलओसी) के मुद्दे पर भारत के साथ तनाव के बारे में चर्चा करेंगे.

Pakistan, Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2015 15:08:40 IST
इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने अमेरिका से दक्षिण एशिया में सामरिक स्थिरता लाने और कश्मीर मसले को सुलझाने में भूमिका अदा करने का आग्रह किया है. पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने वाशिंगटन में मंगलवार को संवाददाताओं को कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अमेरिका यात्रा के दौरान हम नियंत्रण रेखा (एलओसी) के मुद्दे पर भारत के साथ तनाव के बारे में चर्चा करेंगे. 
 
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान भारत सहित अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे और शांतिपूर्ण संबंध रखना चाहता है और शरीफ इसी मकसद से दिल्ली गए थे, लेकिन भारत की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला.
 
चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का मकसद किसी भी आक्रमण को रोकना है और हम किसी भी हाल में अपने देश की सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे. चौधरी ने अमेरिका के साथ परमाणु कार्यक्रम में किसी भी करार की संभावना से इंकार किया है. चौधरी ने कहा कि व्यापार, ऊर्जा, सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी और शिक्षा के क्षेत्रों में पाकिस्तान और अमेरिका के बीच बहुआयामी संबंधों में विस्तार हो रहा है.
 
IANS

Tags