Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हिलेरी बेहतरीन राष्ट्रपति साबित होंगी: ओबामा

हिलेरी बेहतरीन राष्ट्रपति साबित होंगी: ओबामा

पनामा सिटी. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि हिलेरी क्लिंटन एक बेहतरीन राष्ट्रपति साबित होंगी.  गौरतलब है कि पूर्व विदेश मंत्री और 2008 की ओबामा की प्राथमिक प्रतिद्वंदी हिलेरी रविवार को डेमोक्रेटिक पार्टी से अपनी दावेदारी की घोषणा कर सकती हैं. ओबामा ने कहा,  'हिलेरी 2008 में उत्कृष्ट उम्मीदवार थीं. आम चुनाव में वह मेरी समर्थक थीं .वह एक उम्दा विदेश मंत्री थीं और मेरी दोस्त हैं.'

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2015 11:49:43 IST

पनामा सिटी. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि हिलेरी क्लिंटन एक बेहतरीन राष्ट्रपति साबित होंगी.  गौरतलब है कि पूर्व विदेश मंत्री और 2008 की ओबामा की प्राथमिक प्रतिद्वंदी हिलेरी रविवार को डेमोक्रेटिक पार्टी से अपनी दावेदारी की घोषणा कर सकती हैं. ओबामा ने कहा,  ‘हिलेरी 2008 में उत्कृष्ट उम्मीदवार थीं. आम चुनाव में वह मेरी समर्थक थीं .वह एक उम्दा विदेश मंत्री थीं और मेरी दोस्त हैं.’

हिलेरी आठ साल तक अमेरिका की प्रथम महिला रहीं. इसके बाद वह न्यूयार्क की सीनेटर रहीं और ओबामा के पहले कार्यकाल के दौरान अमेरिका की विदेश मंत्री भी रहीं. ओबामा ने हिलेरी की तारीफ करते हुए कहा,  ‘एक बात मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि वह विदेश नीति पर होने वाली चर्चाओं और बहस में अपने आपको अच्छी तरह से पेश करने में सक्षम हैं.’

ओबामा ने कहा, ‘घरेलू नीतियों को लेकर उनकी उपलब्धियों से मुझे लगता है कि उन्हें कामकाजी परिवारों की परवाह है. अगर वह चुनाव लड़ने का फैसला करती हैं, और वह इसके संबंध में कोई घोषणा करती हैं, तो वह कुछ मजबूत संदेश देने वाली हैं.’

Tags