Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • नेपाल में हिंसक हुए मधेशी आंदोलन में कई लोग घायल

नेपाल में हिंसक हुए मधेशी आंदोलन में कई लोग घायल

नेपाल में एक बार फिर मधेशी आंदोलन हिंसक हो गया है जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़पों में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. मधेसी पार्टियों के कुछ समर्थकों ने शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर बसों और कुछ वाहनों पर हमला किया. इसके बाद सुरक्षा बलों के बल प्रयोग से हिंसा भड़क उठी और आंदोलन उग्र हो गया.

Madheshi Nepal
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2015 03:26:27 IST
काठमांडू. नेपाल में एक बार फिर मधेशी आंदोलन हिंसक हो गया है जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़पों में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. मधेशी पार्टियों के कुछ समर्थकों ने शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर बसों और कुछ वाहनों पर हमला किया. इसके बाद सुरक्षा बलों के बल प्रयोग से हिंसा भड़क उठी और आंदोलन उग्र हो गया. 
 
कई प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल बम फेंके. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज, वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके अलावा पुलिस ने हवा में करीब 30 राउंड गोलीबारी की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए रबर की गोलियां भी दागीं जिसमें करीब 8 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.  
आपको बता दें कि नेपाल का संविधान लागू होने के बाद भारत के सीमा से सटे तराई इलाके के लोगों का आरोप है कि नये संविधान में उनके अधिकारों की अनदेखी की गई है. मधेशी और थारू जनजाति के लोग नये संविधान को लेकर नाराज हैं. उनका आरोप है कि नये संविधान के अनुसार उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक समझा जाएगा. अपनी मांगों के लिए ये समुदाय पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहा है और कई जगह ये प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है. इन प्रदर्शनों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. 

Tags