Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • भूकंप के बाद पीएम मोदी ने की लोगों की सलामती की दुआ

भूकंप के बाद पीएम मोदी ने की लोगों की सलामती की दुआ

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तगड़े झटकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों की सलामती की दुआ की है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि भूकंप के बाद हम पाकिस्तान और अफगानिस्तान की हस संभव मदद करने के लिए तैयार है.

earthquake
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2015 10:23:53 IST

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तगड़े झटकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों की सलामती की दुआ की है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि भूकंप के बाद हम पाकिस्तान और अफगानिस्तान की हस संभव मदद करने के लिए तैयार है.

बता दें पाकिस्तान में भूकंप से 12 लोगों की मौत हो गई है.  भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के सिंधुकश क्षेत्र में जमीन से 186 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया है. सिंधुकश में इसे 7.9 रिक्टर स्केल का भूकंप मापा गया है.

दोपहर करीब 2.39 बजे आए इस भूकंप के बाद एहतियातन दिल्ली में मेट्रो सेवा को जहां-के-तहां रोक दिया गया और भूकंप के झटके थमने के बाद ही उसे फिर से चालू किया गया है. कई इलाकों में मोबाइल नेटवर्क में दिक्कत की ख़बरें भी आ रही हैं.

श्रीनगर से खबर है कि वहां भूकंप का तगड़ा झटका लगा है जिससे फोन और मोबाइल सेवा बाधित हो गई है. भूकंप से इस वक्त जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

 

 

 

Tags