Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • डॉगी को सैर कराने निकले बच्चे को मिला दो हजार साल पुराना खज़ाना, रहस्यमयी इतिहास से उठा पर्दा

डॉगी को सैर कराने निकले बच्चे को मिला दो हजार साल पुराना खज़ाना, रहस्यमयी इतिहास से उठा पर्दा

नई दिल्ली: कुत्ते को सैर कराने निकले 12 वर्षीय रोवन ब्रैनन को एक अद्भुत ख़ज़ाना मिला. रोवन ब्रैनन की मां ने उसे कूड़ा-करकट का टुकड़ा समझा था, वह दो हजार साल पुराना सोने का बैंड निकला. उसकी मां ने एसडब्ल्यूएनएस को बताया कि रोवन ब्रैनन हमेशा हर तरह के टुकड़े ढूंढने में लगा रहता है. […]

Gold Bracelet
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2024 17:39:58 IST

नई दिल्ली: कुत्ते को सैर कराने निकले 12 वर्षीय रोवन ब्रैनन को एक अद्भुत ख़ज़ाना मिला. रोवन ब्रैनन की मां ने उसे कूड़ा-करकट का टुकड़ा समझा था, वह दो हजार साल पुराना सोने का बैंड निकला. उसकी मां ने एसडब्ल्यूएनएस को बताया कि रोवन ब्रैनन हमेशा हर तरह के टुकड़े ढूंढने में लगा रहता है. रोवन ब्रैनन को एडवेंचर पसंद है और हमेशा जमीन से सामान उठाता रहता है. मैं हमेशा कहती रहती हूं, यह गंदा, इसे नीचे रख दो।

रोवन ब्रैनन ने क्या कहा?

दरअसल रोवन ब्रैनन ने जब ये चीज उठाई तो मिट्टी से सनी हुई थी, लेकिन लड़का उसे पकड़े रहा और कहा कि यह असली सोना हो सकता है. रोवन ब्रैनन ने बताया कि यह मेरे लिए बिल्कुल सामान्य था, क्योंकि मैं कई ऐसी चीजें हमेशा चुनता रहा हूं जो शायद मुझे नहीं उठानी चाहिए।

इस रहस्य को सुलझाने के लिए रोवन ब्रैनन उस खोज को घर ले गया और शोध किया कि असली सोने की पहचान कैसे की जाए. एक हेयरड्रेसर ने धातु को पहचानने में रोवन ब्रैनन की सहायता की और उसकी तस्वीर एक मेटल-डिटेक्टिंग टीम को भेजा. संभावित उम्र को पहचानते हुए मेटल-डिटेक्टिंग टीम ने उन्हें एक ब्रिटिश फाइंड ऑफिस जाने की सलाह दी. रिसर्च के बाद धातु की उम्र का पता लगाया जा सका और उन्होंने बताया कि दो हजार साल पुराना यह खजाना है।

also read

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, इन खिलाड़ियों को भी मिली जिम्मेदारी