Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • वैश्विक आतंकी घोषित हुआ अब्दुल रहमान मक्की, चीन ने हटाया अड़ंगा

वैश्विक आतंकी घोषित हुआ अब्दुल रहमान मक्की, चीन ने हटाया अड़ंगा

नई दिल्ली। पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया। बता दें कि भारत ने पिछले साल यूएनएसी में लश्कर-ए-तैयबा के नेता को वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग की थी, लेकिन चीन हर बार […]

(अब्दुल रहमान मक्की)
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2023 08:21:58 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया। बता दें कि भारत ने पिछले साल यूएनएसी में लश्कर-ए-तैयबा के नेता को वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग की थी, लेकिन चीन हर बार इसमें अड़ंगा लगा देता था। लेकिन इस बार चीन ने भी अपना हाथ पीछे खींच लिया।

भारत-अमेरिका में पहले से आतंकी घोषित है

अब्दुल रहमान मक्की को भारत और अमेरिका ने पहले ही अपने घरेलू कानूनों के तहत आतंकवादी घोषित किया हुआ है। मक्की पैसे जुटाने, जम्मू-कश्मीर में हमलों की योजना बनाने के साथ ही युवाओं को भर्ती करने और कट्टरपंथी बनाने में शामिल रहा है। बता दें कि मक्की लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख और 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई है।

पाकिस्तान की अदालत ने भी सुनाई थी सजा

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2020 में पाकिस्तान की एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने मक्की को जेल की सजा सुनाई थी। उसे आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में मक्की दोषी ठहराया गया था। अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा आतंकी घोषित किए जाने के बाद मक्की की संपत्ति जब्त होगी और उसकी यात्रा पर प्रतिबंध लगेगा।

उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक

दिल्ली विधानसभा में भाजपा का अनोखा प्रदर्शन, मास्क सिलेंडर के साथ पहुंचे विधायक