नई दिल्ली। अफगानिस्तान में यूएस का एक ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अफगानिस्तान में शासन कर रहे तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि शनिवार को एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान राजधानी काबुल में एक ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें कुल तीन लोगों की मौत हो गई।
अफगानिस्तान की खामा प्रेस के मुताबिक यूएस ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर कथित तौर पर काबुल में एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे के अंदर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
बता दें कि इससे पहले पिछले साल अगस्त में जब तालिबान ने सैन्य हस्तांतरण के जरिए अफगानिस्तान की सत्ता हथियाई थी, उस समय उसके हाथ कुछ अमेरिकी निर्मित हथियार लगे थे। जिनमें कुछ ब्लैकहॉक जैसे विमान भी शामिल थे। हेलिकॉप्टर हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है।
अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़करा जाने के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी 15 अगस्त 2021 को देश छोड़कर यूएई भाग गये थे। उनके यूएई भागने से अफगानिस्तान का लोकतांत्रिक प्रशासन भी ध्वस्त हो गया और देश की सत्ता पूरी तरह तालिबान के हाथ में आ गई थी। हालांकि इसके बाद में अशरफ गनी ने यूएई भागने की पीछे की वजह देश में रक्तपात को रोकना बताया था।
गौरतलब है कि अशरफ गनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि तालिबान हमसे बातचीत करने नहीं आ रहे थे। काबुल में मेरे रुकने से उनके सैन्य का हमले का जवाब देना हमारी सेना की मजबूरी हो जाती। जिससे बेवजह देश में भारी रक्तपात होता। अगर मैं वहां रुकता तो वो मुझे बंदी बना लेते या मार देते। इसीलिए कई कारणों की वजह से मैंने देश छोड़ना ज्यादा मुनासिब समझा।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना