वॉशिंगटन. अमेरिका अभी पाकिस्तान से बेहद नाराज है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अमेरिका ने पाकिस्तान की मदद से हाथ पीछे खींच लिया है. अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.66 बिलियन डॉलर की सुरक्षा मदद बंद कर दी है. ये कदम अमेरिका के राष्ट्रपति के आदेशों के बाद उठाया गया. ये अमेरिकी राष्ट्रपति के उस बयान के एक दिन बाद दिए गए जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अमेरिका के लिए कुछ नहीं करता और अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को देश में छिपाने में पाक सरकार ने मदद कि थी.
मंगलवार को एक बयान में सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.66 बिलियन डॉलर की सुरक्षा मदद बंद कर दी गई है. इसके अलावा उन्होंने बंद की गई इस मदद से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी है. ओबामा सरकार में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और मध्य एशिया के लिए उप सहायक सचिव रक्षा की भूमिका निभा चुके डेविड सेडने का कहना है कि इसी साल जनवरी में शुरू हुई सुरक्षा मदद को बंद होने से साफ दिख रहा है कि अमेरिका इस समय पाक से कितना नाराज है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका की बातों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. यहां तक की पाकिस्तान उन संगठनों को बर्दाशत भी करता है और उनकी मदद भी करता है जो उनके पड़ोसी देशों में हिंसा फैलाते हैं. पाकिस्तान के कई नेताओं ने अमेरिका के साथ सहयोग के वादे किए थे लेकिन अभी तक किसी भी तरह का सहयोग नहीं मिला है, यही कारण है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सभी अमेरिकी पाक से नाराज हैं.