Operation Sindoor: आज यानी गुरुवार को लाहौर के बाद कराची के शराफी गोथ के पास भयानक विस्फोट की आवाज आई है। इलाके के एसएसपी मालिर ने इस धमाके की पुष्टि की है। पुलिस को घटनास्थल से धातु के टुकड़े बरामद हुए हैं। साथ ही विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है।
पूरे कराची में सायरन बज रहे हैं और कई जगहों को बंद कर दिया गया है। धमाकों के बाद कराची में फिर से अलर्ट घोषित किए जाने की खबरें हैं और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बताया जा रहा है। दरअसल ये धमाके तब हुए हैं जब एक-दो घंटे पहले ही लाहौर में जोरदार धमाके हुए थे। लाहौर में एक के बाद एक तीन धमाके हुए। लेकिन कराची में एक धमाका हुआ है।
खबर है कि पूरे कराची में सायरन बज रहे हैं और शहर के कई इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है। अभी तक पाकिस्तानी अधिकारियों या सेना की ओर से इन धमाकों की पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इलाके में सुरक्षा बल तैनात हैं और आम लोगों को नजदीक आने से रोका जा रहा है। धमाकों के बाद कराची में अलर्ट घोषित किए जाने की खबरें हैं और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बताया जा रहा है।