Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • सिंगापुर और हांगकांग के बाद अब मालदीव में भी MDH-एवरेस्ट मसालों पर लगा बैन

सिंगापुर और हांगकांग के बाद अब मालदीव में भी MDH-एवरेस्ट मसालों पर लगा बैन

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में स्वाद व सुगंध के लिए मशहूर भारतीय मसालों को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। जब से दो भारतीय मसाला ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट मसालों में हानिकारक कीटनाशक पाए जाने के आरोप लगे हैं, तब से ये विवादों में हैं। इस बीच उन्हें एक और झटका लगा है। हांगकांग […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2024 12:10:25 IST

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में स्वाद व सुगंध के लिए मशहूर भारतीय मसालों को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। जब से दो भारतीय मसाला ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट मसालों में हानिकारक कीटनाशक पाए जाने के आरोप लगे हैं, तब से ये विवादों में हैं। इस बीच उन्हें एक और झटका लगा है।

हांगकांग और सिंगापुर के बाद अब पड़ोसी देश मालदीव ने भी एमडीएच और एवरेस्ट के कई उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मालदीव की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इन मसालों में हानिकारक केमिकल एथिलीन ऑक्साइड मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।

Indian spices

Indian spices

मालदीव फूड एंड ड्रग अथॉरिटी ने लगाया प्रतिबंध

मालदीव फूड एंड ड्रग अथॉरिटी ने एमडीएच और एवरेस्ट ब्रांड के उपयोग और आयात पर बैन लगा दिया है। मालदीव की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मसालों में एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है। जिसका उपयोग कृषि उत्पादों में किया जाता है। इसके प्रभावों के कारण इसे खाने के उत्पादों में उपयोग के लिए रिकमेंड नहीं किया जाता।

अमेरिका भी कर रहा जानकारी इकट्ठा

सिंगापुर और हांगकांग में एवरेस्ट और एमडीएच के मसालों में एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है। बता दें कि अगर इस गैस को ज्यादा सूंघ लिया जाए तो यह कैंसर की वजह बन सकती है। इस बैन के बाद अमेरिका की फूड एजेंसी एफडीए भी इस विषय के बारे में अतिरिक्त जानकारी इकट्ठा कर रहा है।

इससे पहले सिंगापुर और हांगकांग ने भी लगाया था प्रतिबंध

इससे पहले सिंगापुर और हांगकांग ने भी भारत द्वारा बनाए जाने वाले लोकप्रिय एवरेस्ट फिश करी मसाले को बाजार से वापस लेने का फैसला किया था। दोनों देशों की फूड एजेंसी ने मसाले में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा होने का इल्जाम लगाते हुए यह फैसला लिया था।

यह भी पढ़े-

अमेरिका में इजरायल विरोधी प्रदर्शन में सामने आया नया कनेक्शन, जॉर्ज सोरोस कर रहे फंडिंग