Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan: पेट्रोल के दामों में 30 रुपए हुआ महंगा, इमरान ने पाक सरकार की आलोचना, क्या कहा भारत के लिए?…

Pakistan: पेट्रोल के दामों में 30 रुपए हुआ महंगा, इमरान ने पाक सरकार की आलोचना, क्या कहा भारत के लिए?…

नई दिल्ली। पाकिस्तान में उठापठक के बाद अब आर्थिक संकट के बीच पेट्रोलियम उत्पादों में 30 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. पाकिस्तान में अब आम जनता को 179.86 रुपए पेट्रोल प्रति लीटर देने पड़ रहे है, जबकि डीजल के लिए 174.15 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी इजाफे […]

pakistan petrol price hike
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2022 08:48:16 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान में उठापठक के बाद अब आर्थिक संकट के बीच पेट्रोलियम उत्पादों में 30 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. पाकिस्तान में अब आम जनता को 179.86 रुपए पेट्रोल प्रति लीटर देने पड़ रहे है, जबकि डीजल के लिए 174.15 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी इजाफे के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार को घेरा है. इमरान ने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सरकार को असंवेदनशील बताया है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 30 रुपए प्रति लीटर के इजाफे के बाद तीखा प्रहार किया. इमरान ने मौजूदा सरकार पर तंज करते हुए, कहा कि इस असंवेदनशील सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा रूस के साथ 30 फीसदी सस्ते तेल के लिए किए गए सौदे को आगे नहीं बढ़ाया।

इमरान का शहबाज तंज और भारत की तारीफ

बता दें कि इमरान खान ने भारत की एक बार फिर से तारीफ की है. इमरान ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका के रणनीतिक सहयोगी रूस से सस्ता तेल खरीदकर ईंधन की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता करने में कामयाब रहा हैं. इमरान ने एक ट्वीट में कहा कि मुल्क के आम लोगों को पेट्रोल और डीजल की दामों में 30 रुपये प्रति लीटर की इजाफे के साथ विदेशी आकाओं के सामने आयातित सरकार की अधीनता के लिए कीमत चुकानी पड़ रही है।

मौजूदा सरकार असंवेदनशील- इमरान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि एक बार में यह कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी है. इस असंवेदनशील और अक्षम सरकार ने रूस के साथ हमारे सौदे को आगे नहीं बढ़ाया है. बता दें कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में दामों को लेकर घोषणा की थी, जहां उन्होंने कहा कि सरकार के पास कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है और कहा था कि हमें आलोचना का सामना करना पड़ेगा लेकिन देश हित हमारे लिए अहम है और इसे बचाना हमारे लिए सबसे ज्यादा जरुरी है।

यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश, जानिए खास बातें, कहां कितना खर्च हो रहा है पैसा ?