Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • कमला हैरिस की चुनावी टीम का कमाल, एक सप्ताह के अंदर जुटाए 200 मिलियन डॉलर

कमला हैरिस की चुनावी टीम का कमाल, एक सप्ताह के अंदर जुटाए 200 मिलियन डॉलर

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो गए है. उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के रूप में अपनी डिप्टी कमला हैरिस का समर्थन किया है.

Kamala Harris
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2024 16:09:43 IST

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो गए है. उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के रूप में वाइस-प्रेसिडेंट कमला हैरिस का समर्थन किया है. इसके एक हफ्ते बाद ही कमला हैरिस ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की.

कमला हैरिस ने किया कमाल

उम्मीदवारी की घोषणा करने के बाद से कमला हैरिस लगातार चुनाव अभियान में जुटी हुई है. इस दौरान उनके चुनावी अभियान को खूब समर्थम मिल रहा है. यही कारण है कि कमला हैरिस को एक सप्ताह के अंदर 200 मिलियन डॉलर (16,74,20,70,000) का फंड मिला है. उन्होंने यह सभी धनराशि चुनाव अभियान के दौरान जुटाई है.

66% नए लोगों ने दिया पहली बार चंदा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कमला हैरिस ने 28 जुलाई को अपने लेटेस्ट फंडरेजिंग की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 2024 के चुनाव में पहली बार चंदा दे रहे लोगों से हैरिस की कैंपेन टीम को 66% से अधिक फंड प्राप्त हुआ है. वहीं कमला हैरिस के कैंपेन में मदद करने के लिए 1,70,000 से अधिक वॉलंटियर्स ने साइन अप किया है. ये सभी लोग फोन कॉल, जनसंपर्क और वोटिंग से जुड़े कामों में मदद करेंगे.

यह भी पढ़ेः-दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन