Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका: चुनावी नतीजों में ट्रंप को बड़ा झटका! रिपब्लिकन पार्टी के समर्थक ने कमला को दे दिया वोट

अमेरिका: चुनावी नतीजों में ट्रंप को बड़ा झटका! रिपब्लिकन पार्टी के समर्थक ने कमला को दे दिया वोट

नई दिल्ली: अमेरिका में इस वक्त 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यह वोटिंग भारतीय समयानुसार मंगलवार की शाम 4 बजे शुरू हुई, जो बुधवार यानी 6 नवंबर की सुबह 9 बजे तक चलेगी. इसके बाद सभी 50 राज्यों में मतो की गणना शुरू होगी. पहला नतीजा सामने आया बता दें […]

Donald Trump and Kamala Harris
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2024 22:22:03 IST

नई दिल्ली: अमेरिका में इस वक्त 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यह वोटिंग भारतीय समयानुसार मंगलवार की शाम 4 बजे शुरू हुई, जो बुधवार यानी 6 नवंबर की सुबह 9 बजे तक चलेगी. इसके बाद सभी 50 राज्यों में मतो की गणना शुरू होगी.

पहला नतीजा सामने आया

बता दें कि वोटिंग शुरू होने के 12 मिनट बाद ही पहला नतीजा सामने आया. न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच में यह नतीजा आया. यहां जो शुरूआती 6 वोट पड़े, उसमें रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी को तीन-तीन वोट मिले हैं. बता दें कि इन 6 वोटों में 4 वोट रिपब्लिकन पार्टी के रजिस्टर्ड वोटर्स के थे.

ट्रंप और हैरिस में है टक्कर

इस इलेक्शन में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से भारतवंशी कमला हैरिस उम्मीदवार हैं. वहीं उनके खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप मैदान में हैं. मालूम हो कि कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं. वहीं ट्रंप साल 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

अमेरिका के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है, भारत के राष्ट्रपति से है इतनी ज्यादा