नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों में खटास जारी है। इस बीच बांग्लादेश ने पड़ोसी देश चीन के साथ बड़ा डिफेंस डील किया है। दरअसल, बांग्लादेश ने अपने वायुसेना बेड़े का विस्तार करने पर विचार किया है। इसके लिए वह चीन के साथ बड़ी डील करने जा रहा है। बांग्लादेश के एयर चीफ मार्शल हस महमूद के ताजा बयान से इसका खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश चीन से लड़ाकू विमान और अटैक हेलिकॉप्टर खरीदने पर विचार कर रहा है।
इन सब के बीच अमेरिका ने बांग्लादेश को F-16 देने से मना कर दिया है। बता दें, इससे पहले पाकिस्तान भी चीन के साथ रक्षा सौदा कर चुका है। बांग्लादेश अपने एयर बेस को मजबूत करने के लिए चीन से जे-10सी मल्टीरोल फाइटर जेट खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा बांग्लादेशी वायुसेना के पहले चरण में 16 जे-10सी लड़ाकू विमान खरीदने के विचार कर रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर अमेरिका ने बांग्लादेश की डिफेंस डील कैंसल क्यों कर दी ? इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दी है.
1 अचानक से बंगलादेश क्यों चीन, अमेरिका से फाइटर जेट्स की डील करना चाहता है ?
भारत से जंग की तैयारी 22.00%
भारत के एक्शन का डर 38.00%
वायुसेना को मजबूत करना 39.00%
कह नहीं सकते 01.00%
2-अमेरिका ने बांग्लादेश को F-16 देने से मना कर दिया, आपकी राय
भारत-US के अच्छे रिश्ते 58.00%
बांग्लादेश की हैसियत नहीं 39.00%
कह नहीं सकते 03.00%
3 -चीन, पाकिस्तान की साजिश की वजह से US ने बांग्लादेश से डिफेंस डील कैंसिल की?
हां 75.00%
नहीं 16.00%
कह नहीं सकते 09.00%
4 -दुनियाभर से खतरनाक हथियार क्यों इक्कठा कर रहा है बांग्लादेश?
चीन, पाक की साजिश 27.00%
भारत से डर 41.00%
बांग्लादेशी की सुरक्षा 29.00%
कह नहीं सकते 03.00%
4-क्या एशिया में दूसरा मिनी पाकिस्तान बनना चाहता है बांग्लादेश?
हां 62.00%
नहीं 31.00%
कह नहीं सकते 07.00%
यह भी पढ़ें :-
जिस्म बेच कर जी रही इस देश की महिलाएं, टीचर से लेकर डॉक्टर तक सभी को है पैसों की भूख