Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका: जो बाइडेन ने खींचे पांव, नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव

अमेरिका: जो बाइडेन ने खींचे पांव, नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 4 नवंबर को होने वाले प्रेसिडेंशियल इलेक्शन से पीछे हट गए हैं. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी से अपनी उम्मीदवारी वापस लौटा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी खराब सेहत के चलते 81 साल के बाइडेन ने फिर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. पीछे हटने का था […]

(अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन)
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2024 00:13:33 IST

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 4 नवंबर को होने वाले प्रेसिडेंशियल इलेक्शन से पीछे हट गए हैं. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी से अपनी उम्मीदवारी वापस लौटा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी खराब सेहत के चलते 81 साल के बाइडेन ने फिर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

पीछे हटने का था भारी दबाव

जो बाइडेन पर राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटने का भारी दबाव था. उनकी पार्टी के अधिकतर नेता चाहते थे कि वह फिर से चुनाव न लड़ें. बाइडेन के करीबी दोस्त माने जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन को पीछे हटने की सलाह दी थी.

ट्रंप से हार गए थे पहली डिबेट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 की पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में डेमोक्रटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन को रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से हार का सामना करना पड़ा था. डिबेट के दौरान बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के सामने काफी कमजोर नजर आ रहे थे. बहस के दौरान पूरे समय ट्रंप, बाइडेन पर हावी दिखे. इस डिबेट के बाद ही बाइडेन पर पीछे हटने का दबाव बढ़ना शुरू हो गया था.