Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • America on LAC : चीन के एलएसी हमले पर नहीं बचाएगा रूस- अमेरिकी अधिकारी

America on LAC : चीन के एलएसी हमले पर नहीं बचाएगा रूस- अमेरिकी अधिकारी

America on LAC नई दिल्ली, America on LAC  अमेरिका के उप सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह गुरुवार को भारत दौरे पर दिल्ली आये. इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका के संबंधों पर बयान दिया. जहां उन्होंने चीन के हवाले से रूस और भारत के रिश्तों पर अपना मत साफ़ किया. क्या बोले दलीप सिंह अमेरिका के उप सुरक्षा […]

America on LAC :
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2022 22:05:51 IST

America on LAC

नई दिल्ली, America on LAC  अमेरिका के उप सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह गुरुवार को भारत दौरे पर दिल्ली आये. इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका के संबंधों पर बयान दिया. जहां उन्होंने चीन के हवाले से रूस और भारत के रिश्तों पर अपना मत साफ़ किया.

क्या बोले दलीप सिंह

अमेरिका के उप सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह गुरुवार को भारत दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने एक निजी टेलीविज़न को अपना इंटरव्यू देते हुए भारतीय-अमेरिकी रिश्तों और चीन के खतरे की तरफ भी इशारा किया. दलीप ने बताया, भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक साझेदारी और तमाम क्षेत्रों में गहरे रिश्तों समेत भविष्य की सभी संभावनाओं का ज़िक्र किया.

बदल रहे हैं समीकरण

आगे उन्होंने बताया की कैसे भारत और अमेरिका के बीच की व्यापारिक साझेदारी भारत और रूस की साझेदारी से 10 गुना ज़्यादा बड़ी है. इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा क्षेत्र की बात करते हुए भी बताया कि इस क्षेत्र की स्थितियां बदल रही हैं. जहां उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मामले में स्थितियां और समय बदल रहा है. चीन और रूस ने सीमा विहीन साझेदारी यानि नो-लिमिट्स पार्टनरशिप का ऐलान किया है. जहां चीन का सबसे मजबूत रणनितिक साझेदार रूस है.

चीन के हमले पर नहीं आएगा रूस

आगे उन्होंने वैश्विक समीकरणों पर बात करते हुए बताया कि जैसे जैसे रूस जूनियर पार्टनर बनता जाएगा वैसे वैसे चीन का दबाव रूस पर बढ़ता जाएगा. ऐसे में भारत के लिए रूस की स्थितियां प्रतिकूल होती जाएंगी. इसके बाद अगर चीन एलएसी का उलंघन करता है तो क्या रूस उसके सामने भारत की मदद के लिए आएगा? मुझे ऐसा नहीं लगता.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया