नई दिल्ली। अमेरिका में जो बाइडेन बतौर राष्ट्रपति आज यानी बुधवार को अपना आखिरी विदाई भाषण देंगे। बाइडेन ओवल ऑफिस से राष्ट्र के नाम पर अपनी अंतिम स्पीच देंगे। इसके बाद 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।
इससे पहले सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हड़का दिया। बाइडेन ने विदेश नीति पर अपना आखिरी भाषण देते हुए कहा कि चीन कभी भी अमेरिका से आगे नहीं निकल पाएगा।
जो बाइडेन ने अपने भाषण में कहा कि अमेरिका भविष्य में भी सुपर पावर बना रहेगा। चीन कभी भी हमसे आगे नहीं निकल पाएगा। इसके साथ ही बाइडेन ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सलाह दी कि चीन से अकेले जूझने की बजाय अपने सहयोगियों के साथ आगे बढ़ें।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगे कहा कि हमने अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान चीन के साथ अमेरिका के रिश्ते को अच्छे से मैनेज किया है। बाइडेन ने कहा कि मेरे राष्ट्रपति रहते हुए चीन-अमेरिका के रिश्ते कभी भी संघर्ष में नहीं बदले। उन्होंने कहा कि हमने अपने सहयोगियों की मदद से एशिया और अफ्रीका में चीन को दादागिरी करने से काफी हद तक रोका है।