नई दिल्ली। अमेरिका 487 और अवैध अप्रवासी भारतीयों को भारत भेजेगा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया कि इन 487 लोगों में से 298 के बारे में अमेरिका ने भारत सरकार को जानकारी दे दी है जिसकी जांच पड़ताल कराई जा रही है. फिलहाल इन लोगों को कब भारत भेजा जाएगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मिस्त्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हाथ में हथकड़ी और पैर में बेड़ियां लगाने से बचा जा सकता था.
अवैध रूप से अमेरिका में घुसे 104 भारतीय नागरिक बुधवार-6 जनवरी को भारत भेज दिए गए। अमेरिका का मिलिट्री विमान सी-17 डिपोर्ट किए गए सभी भारतीयों को लेकर कल पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। अमेरिका से भारत आने के दौरान 40 घंटे तक ये सभी लोग बेड़ियों में जकड़े रहे। इन लोगों के पैरों को भी चेन से बांधा गया था।
अमेरिका के बॉर्डर पेट्रोल चीफ माइकल बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इन अवैध अप्रवासी भारतीयों को इंडिया भेजे जाने का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय नागरिकों के हाथों और पैरों में लगीं बेड़ियां स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं।
माइकल बैंक ने वीडियो के साथ लिखा है, ‘अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल USBP ने अवैध एलियंस को सफलतापूर्वक भारत वापस भेजा। यह अब तक की सबसे लंबी डिपोर्टेशन फ्लाइट थी, जिसके लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया गया। यह मिशन अवैध प्रवासियों के निष्कासित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। आप अवैध रूप से सीमा पार करते हैं, तो आपको वापस भेजा जाएगा।’
जिस C-17 में बैठाकर अमेरिका से खदेड़े गए भारतीय, उसकी कीमत सुनकर रो पड़े बड़े-बड़े देश