Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • 100 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिकी सैन्य विमान, डंकी रूट से पहुंचे थे विदेश

100 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिकी सैन्य विमान, डंकी रूट से पहुंचे थे विदेश

अमेरिका से निर्वासित किए गए 104 भारतीयों को लेकर सी-17 ग्लोबमास्टर विमान बुधवार दोपहर अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। वहीं सामने आया है कि इनमें से कई लोगों ने डंकी रूट के जरिए अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था। हालांकि पंजाब सरकार में एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमेरिका द्वारा भारतीयों को निर्वासित करने के फैसले पर निराशा जताई है।

Indian immigrants, US, Donkey Route
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2025 16:29:46 IST

नई दिल्ली: अमेरिका से निर्वासित किए गए 104 भारतीयों को लेकर सी-17 ग्लोबमास्टर विमान बुधवार दोपहर अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें 72 पुरुष, 19 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं। इनमें से करीब 30 लोग पंजाब से ताल्लुक रखते हैं। विमान टेक्सास के सैन एंटोनियो से 4 जनवरी को रवाना हुआ था। पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हवाई अड्डे पर इन लोगों को उतारा गया। वहीं सामने आया है कि इनमें से कई लोगों ने डंकी रूट के जरिए अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था।

मंत्री कुलदीप सिंह ने जताई नाराजगी

पंजाब सरकार में एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमेरिका द्वारा भारतीयों को निर्वासित करने के फैसले पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले इन प्रवासियों को निर्वासित करने के बजाय स्थायी निवास की अनुमति दी जानी चाहिए थी। मंत्री ने बताया कि ये सभी भारतीय वर्क परमिट पर अमेरिका गए थे, लेकिन जब उनकी अवधि समाप्त हो गई, तो वे अवैध प्रवासी बन गए। उन्होंने यह भी कहा कि वह अगले सप्ताह विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे और अमेरिका में रह रहे पंजाबियों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

US Indians Deportation

ट्रैवल एजेंट्स की होगी पहचान

जानकारी के अनुसार, इन निर्वासित व्यक्तियों से अवैध ट्रैवल एजेंटों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी, ताकि उन लोगों की पहचान हो सके जिन्होंने भारी रकम लेकर इन्हें अवैध रूप से अमेरिका भेजा था। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि निर्वासित लोगों के साथ सामान्य व्यवहार किया जाएगा, लेकिन अगर किसी का क्रिमिनल बैकग्राउंड सामने आया, तो उन पर उचित जांच और कार्रवाई की जाएगी।

क्या है डंकी रूट?

डंकी रूट एक अवैध प्रवास मार्ग है, जिसका इस्तेमाल भारत से लोग विदेश जाने के लिए करते हैं। ‘डंकी’ शब्द पंजाबी भाषा के ‘डुंकी’ से आया है, जिसका अर्थ है ‘एक स्थान से दूसरे स्थान पर छलांग लगाना’। इस मार्ग से अमेरिका जाने वाले प्रवासियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीं इसमें खराब मौसम, भूख, बीमारी, दुर्व्यवहार और मौत का खतरा जैसे कई जोखिम शामिल है. इसके साथ ही इसमें मानव तस्करी का भी खतरा होता है.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने की नई शुरुआत, मनाली में खोला ‘द माउंटेन स्टोरी’ रेस्टोरेंट, वैलेंटाइन डे पर होगी लॉन्चिंग

इस शहर में पूरी तरह से प्लास्टिक पर लगी रोक, पानी की बोतल ले जाने की भी नहीं मिलेगी अनुमति

Tags