नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम है। इस बीच पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
मालूम हो कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 हिंदू पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि पाकिस्तान ने इन आरोपों से लगातार इनकार कर रहा है।
बता दें कि ‘अब्दाली’ मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 450 किलोमीटर है और यह सटीकता के साथ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम है। पाकिस्तानी सेना ने इस परीक्षण को अपनी सैन्य तैयारियों और तकनीकी उन्नति का प्रदर्शन बताया है। विश्लेषकों का मानना है कि इस परीक्षण का मकसद भारत द्वारा सिंधु जल संधि के निलंबन और अन्य कड़े कदमों के जवाब में एक रणनीतिक संदेश देना है।
गौरतलब है कि भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि का निलंबन, पाकिस्तानी राजनयिकों का निष्कासन, सीमा पार से होने वाला व्यापार और संचार सेवाओं का निलंबन भी शामिल है। इसके साथ ही दोनों देशों ने एक-दूसरे के हवाई क्षेत्र को भी बंद कर दिया है।
… तो फिर पूरी ताकत से भारत पर करेंगे परमाणु हमला! पाकिस्तानी राजदूत की गीदड़भभकी