Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में अब इमरान के पक्ष में आर्मी! सेना प्रमुख मुनीर से मिले PTI के चेयरमैन

पाकिस्तान में अब इमरान के पक्ष में आर्मी! सेना प्रमुख मुनीर से मिले PTI के चेयरमैन

दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सेना के साथ बड़ी डील करना चाहती है। इस डील के तहत...

Asim Munir-Imran Khan
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2025 21:33:54 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान में सेना के फिर से इमरान खान के पक्ष में आने के संकेत मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिनों इमरान की पार्टी पीटीआई के चीफ गौहर अली खान ने सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात की है। बता दें कि पहले पीटीआई के नेता इस मुलाकात से इनकार कर रहे थे, लेकिन अब गौहर अली ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने आर्मी चीफ से मुलाकात की है।

पेशावर में हुई मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीटीआई के प्रमुख गौहर अली खान और आर्मी चीफ असीम मुनीर की मुलाकात पेशावर में हुई है। इस मुलाकात के लिए गौहर को हेलिकॉप्टर के जरिए पेशावर लाया गया था, जहां पर मुनीर पहले से ही मौजूद थे।

जेल छूटने की डील होगी?

दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सेना के साथ बड़ी डील करना चाहती है। इस डील के तहत इमरान खान को जेल से बाहर लाया जाएगा। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गौहर अली खान और असीम मुनीर की मुलाकात क्यों हुई है, लेकिन इस मुलाकात की चर्चा पाकिस्तान में खूब हो रही है।

2023 से जेल में हैं इमरान

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री  इमरान खान को 9 मई, 2023 को गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर हुई थी। इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक भड़क उठे और उन्होंने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इमरान के समर्थकों ने प्रधानमंत्री आवास, आर्मी हेडक्वाटर और सेना के कई अधिकारियों के घर पर धावा बोल दिया। जिसके बाद हजारों लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

यह भी पढ़ें-

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने मचाई लूट ! टिकट का दाम आसमान पर, VVIP टिकट की रकम जानकर उड़ जायेंगे होश