नई दिल्ली। पाकिस्तान में सेना के फिर से इमरान खान के पक्ष में आने के संकेत मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिनों इमरान की पार्टी पीटीआई के चीफ गौहर अली खान ने सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात की है। बता दें कि पहले पीटीआई के नेता इस मुलाकात से इनकार कर रहे थे, लेकिन अब गौहर अली ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने आर्मी चीफ से मुलाकात की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीटीआई के प्रमुख गौहर अली खान और आर्मी चीफ असीम मुनीर की मुलाकात पेशावर में हुई है। इस मुलाकात के लिए गौहर को हेलिकॉप्टर के जरिए पेशावर लाया गया था, जहां पर मुनीर पहले से ही मौजूद थे।
दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सेना के साथ बड़ी डील करना चाहती है। इस डील के तहत इमरान खान को जेल से बाहर लाया जाएगा। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गौहर अली खान और असीम मुनीर की मुलाकात क्यों हुई है, लेकिन इस मुलाकात की चर्चा पाकिस्तान में खूब हो रही है।
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 9 मई, 2023 को गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर हुई थी। इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक भड़क उठे और उन्होंने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इमरान के समर्थकों ने प्रधानमंत्री आवास, आर्मी हेडक्वाटर और सेना के कई अधिकारियों के घर पर धावा बोल दिया। जिसके बाद हजारों लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।