Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ट्रंप के आते ही सऊदी ने ईरान से मिलाया हाथ, बोला- उसे खरोंच भी आई तो इजराइल को…

ट्रंप के आते ही सऊदी ने ईरान से मिलाया हाथ, बोला- उसे खरोंच भी आई तो इजराइल को…

नई दिल्ली: मिडिल ईस्ट में जारी जंग के बीच सऊदी अरब ने इजरायल को बड़ी चेतावनी दी है. साथ ही सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने गाजा और लेबनान में जारी जंग को इजराइल का नरसंहार करार दिया है. रियाद में एक समिट को संबोधित करते हुए सलमान ने इजराइल को जमकर खरी-खोटी […]

Iran and Saudi Arabia
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2024 18:40:21 IST

नई दिल्ली: मिडिल ईस्ट में जारी जंग के बीच सऊदी अरब ने इजरायल को बड़ी चेतावनी दी है. साथ ही सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने गाजा और लेबनान में जारी जंग को इजराइल का नरसंहार करार दिया है. रियाद में एक समिट को संबोधित करते हुए सलमान ने इजराइल को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

ईरान पर हमला न करे इजराइल

प्रिंस सलमान ने ईरान को लेकर इजराइल को बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि इजराइल को ईरान पर हमला नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वेस्ट बैंक और गाजा से इजराइली सेनाओं को वापस चले जाना चाहिए. बता दें कि गाजा की जंग शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब सऊदी अरब ने इजराइल की इतनी ज्यादा कड़ी आलोचना की है.

रियाद में मुस्लिम देशों की बैठक

बता दें कि सऊदी अरब ने राजधानी रियाद में मुस्लिम और अरब नेताओं की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग में दुनियाभर के 50 से ज्यादा मुस्लिम देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक का मकसद फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप पर नैतिक दबाव बनाना है. मुस्लिम देश चाहते हैं कि अमेरिका इजराइल पर जंग खत्म करने का दबाव बनाए.

यह भी पढ़ें-

डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों जस्टिन ट्रूडो को कहा क्यूबा की पैदाइश, बताया नाजायज़ औलाद !