Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ‘मंदिरों में दिखे मदरसों के छात्र तो…छोड़ेंगे नही’, बांग्लादेश सरकार ने किसे दी धमकी

‘मंदिरों में दिखे मदरसों के छात्र तो…छोड़ेंगे नही’, बांग्लादेश सरकार ने किसे दी धमकी

नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदू मंदिरों पर हमले की घटना हुई। कट्टरपंथियों ने भगवान की मूर्तियों को तोड़ा और मंदिरों को ध्वस्त कर दिया जिसको देखते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि इस […]

Bangladesh Durga Puja
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2024 08:25:50 IST

नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदू मंदिरों पर हमले की घटना हुई। कट्टरपंथियों ने भगवान की मूर्तियों को तोड़ा और मंदिरों को ध्वस्त कर दिया जिसको देखते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि इस बार नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है और 12 अक्टूबर को समाप्त होगी। वहीं 8-9 अक्टूबर को बांग्लादेश में दुर्गा पूजा मनाई जाएगी।

मंदिरों के सुरक्षा में तैनात मदरसों के छात्र

रविवार को बांग्लादेश के धार्मिक मामलों के सलाहकार अबुल फैज मुहम्मद खालिद हुसैन ने काली मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर कोई पूजा स्थलों पर हंगामा करता है या पूजा कर रहे लोगों को परेशान करता है, तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे। हम उन्हें कानून के दायरे में लाएंगे और सख्त कार्रवाई करेंगे।’

मंदिर दौरे के दौरान खालिद हुसैन ने हिंदू समुदाय के लोगों से हिंदू त्योहारों को उत्साह के साथ मनाने का आग्रह किया। खालिद हुसैन ने कहा, ‘अगर आप अपने मंदिरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, तो निश्चिंत रहें, कोई भी अपराधी इसमें सफल नहीं होगा। हमने मंदिरों की सुरक्षा के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ मदरसा छात्रों को भी तैनात किया है। हमें अपने धार्मिक त्योहार मनाने से कोई नहीं रोक सकता।’

हुसैन ने अधिकारियों के साथ की बैठक

खालिद हुसैन ने कहा, अंतरिम सरकार बांग्लादेश को भेदभाव मुक्त और सांप्रदायिकता मुक्त देश में बदलना चाहती है। हमारा उद्देश्य एक सुरक्षित और समृद्ध समाज बनाना है। उन्होंने शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को राजशाही सर्किट हाउस में बैठक भी की। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

Also Read-कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी, सिंगापुर में कर रहे हैं राम कथा

दिल्ली के क्लब में गुंडों की ताबड़तोड़ गुंडागर्दी, बाउंसरों को घुटनों पर बैठाया, फायरिंग का वीडियो वायरल