नई दिल्ली। बांग्लादेश के हिंदू धर्म गुरु चिन्मय कृष्ण दास को छह महीने बाद जमानत मिली है। राष्ट्रद्रोह मामले में इतने दिनों से वो जेल में बंद थे। आपको बता दें कि चिन्मय पर देशद्रोह का गंभीर आरोप है। उन पर बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप है। फिलहाल उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।
आपको बता दें कि हिन्दू संत चिन्मय कृष्ण दास को इस सप्ताह राजद्रोह के आरोप में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ साथ 18 अन्य लोगों के खिलाफ 30 अक्टूबर को चटगांव के कोतवाली पुलिस थाने में FIR किया गया था। चिन्मय दास पर आरोप है कि उन्होंने न्यू मार्केट इलाके में हिंदू समुदाय की एक रैली को संबोधित करते हुए बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे का अपमान किया था।