Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Bangladesh: ढाका में अज्ञात लोगों ने ट्रेन को आग लगाई, 4 की मौत

Bangladesh: ढाका में अज्ञात लोगों ने ट्रेन को आग लगाई, 4 की मौत

नई दिल्ली: बांग्लादेश में अगले साल 7 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अज्ञात लोगों ने 19 दिसंबर को राजधानी ढाका में एक यात्री ट्रेन में आग लगा दी, जिसमें एक महिला और उसके नाबालिग बेटे समेत कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि […]

Bangladesh train fire
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2023 14:23:30 IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश में अगले साल 7 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अज्ञात लोगों ने 19 दिसंबर को राजधानी ढाका में एक यात्री ट्रेन में आग लगा दी, जिसमें एक महिला और उसके नाबालिग बेटे समेत कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई।

बता दें कि देश की मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी द्वारा चुनावों का बहिष्कार करने और चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के खिलाफ औपचारिक विरोध शुरू करने के लिए चल रहे अभियान के तहत बुलाए गए राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान यह हमला हुआ है. पिछले कुछ महीनों में ट्रेन में आगजनी की यह 5वीं घटना सामने आया है. इस बार इसमें चार लोगों की जान चली गई।

तेजगांव पुलिस थाने के प्रभारी ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि राजधानी के प्रवेश बिंदु पर हवाईअड्डा रेलवे स्टेशन से ढाका जाने वाली अंतर-जिला मोहनगंज एक्सप्रेस खुलने के तुरंत बाद उपद्रवियों ने ट्रेन के 3 डिब्बों में आज सुबह आग लगा दी. इस संबंध में तेजगांव पुलिस थाने के प्रभारी मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि हवाईअड्डा स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद यात्रियों ने आग देखी जिसके बाद पड़ाव तेजगांव स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन