Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • चिकन नेक को भारत से काटना चाहता है बांग्लादेश! सर्वे में लोग बोले- अब युद्ध की तैयारी…

चिकन नेक को भारत से काटना चाहता है बांग्लादेश! सर्वे में लोग बोले- अब युद्ध की तैयारी…

पिछले दिनों बांग्लादेश और पाकिस्तान के सेना प्रमुखों की मुलाकात हुई। फिर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ ढाका के दौरे पर पहुंचे हैं, जिसके बाद अब भारत चर्चा तेज हो गई है कि क्या बांग्लादेश, पाकिस्तान के साथ मिलकर हमारे खिलाफ कोई साजिश रच रहा है?

India and Bangladesh
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2025 22:40:16 IST

नई दिल्ली। बांग्लादेश और भारत के रिश्ते दिन-ब-दिन तनाव पूर्ण होते जा रहे हैं। इस बीच दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश ने एक चिकन नेक प्लान बनाया है। इस प्लान के जरिए वह भारत के पूर्वोत्तर भाग को काटकर अलग करना चाहता है। iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं इस सर्वे के नतीजे…

बांग्लादेश के ‘चिकन नेक’ प्लान का मकसद क्या है?

पूर्वोत्तर को काटना- 16.00%
चीन की मदद करना- 22.00%
पाकिस्तान की मदद करना- 42.00%
कह नहीं सकते- 20.00%

बांग्लादेश भारत के मालदा बॉर्डर पर बंकर क्यों बना रहा है?

युद्ध की तैयारी- 22.00%
अवैध घुसपैठ की प्लानिंग- 41.00%
सीमा सुरक्षा के लिए- 36.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

मालदा बॉर्डर पर फसल काट रहे भारतीय किसानों को धमकाना, BGB की उकसाने वाली कार्रवाई है?

हां-89.00%
नहीं- 11.00%
कह नहीं सकते- 00.00%

यूनुस और ISI की चटगांव में उग्रवादी संगठन उल्फा नेताओं के साथ बातचीत हुई, मकसद क्या?

पूर्वोत्तर में आतंक फैलाना- 32.00%
आतंकी संगठनों को एक्टिव करना- 31.00%
उल्फा उग्रवादियों को फंडिंग- 25.00%
कह नहीं सकते- 12.00%

यह भी पढ़ें-

दो मोर्चों पर भारत को घेरने की तैयारी! बांग्लादेश-पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकी का सर्वे में खुला राज

Tags