नई दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के जाने के बाद से अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हमले थम नहीं रहे हैं। नरौल में एक हिंदू महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है। कहा जा रहा है कि महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिवार ने आरोप लगाया है कि गैंगरेप के बाद उसे जहर पीला दिया गया।
परिवार के लोगों का कहना है कि बासना पिछले मंगलवार यानी 24 दिसंबर को रात 8 बजे घर लौट थीं। इसके बाद वो उल्टियां करने लगी। रात में खाना खाने के बाद परिवार के लोगों से बिना बात किए हुए सोने चली गई। बुधवार को उसकी हालात बिगड़ी तो जेसोर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार रात में उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बसना के साथ गैंगरेप हुआ है। कट्टरपंथियों ने गैंगरेप करके उसे जहर पीला दिया, इससे उसकी मौत हो गई।
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि गाँव वालों से बातचीत में पता चला है कि महिला का पास के ही एक मुस्लिम युवक से संबंध था। मंगलवार को लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। मौजूद लोगों ने उसके पैसे छीन लिए और उसका यौन उत्पीड़न किया। शर्म से उसने जहर पी ली और जान चली गई। पीड़िता के बेटे का कहना है कि मेरी मां के साथ दरिदंगी की गई है। उन्हें न्याय मिलना चाहिए।