Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • बराक ओबामा ने कमला हैरिस को समर्थन देने से किया इंकार, फिर कौन बनेगा ट्रंप की काट?

बराक ओबामा ने कमला हैरिस को समर्थन देने से किया इंकार, फिर कौन बनेगा ट्रंप की काट?

Kamala Harris: जो बाइडेन ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो इस बार राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपना वारिस बताया। हालांकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कमला हैरिस को समर्थन देने से इंकार कर […]

Kamala Harris
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2024 08:30:49 IST

Kamala Harris: जो बाइडेन ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो इस बार राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपना वारिस बताया। हालांकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कमला हैरिस को समर्थन देने से इंकार कर दिया है। बराक ओबामा और नैंसी पेलोसी ने बाइडेन के पीछे हटने के फैसले की तारीफ की लेकिन उन्होंने कमला हैरिस को समर्थन देने से इंकार कर दिया है। कमला हैरिस बराक ओबामा को अपना राजनीतिक गुरु मानती हैं लेकिन इसके बाद भी बराक ओबामा की तरफ से उन्हें बड़ा झटका लगा है।

कमला का उम्मीदवार बनना तय

हालांकि यह तय माना जा रहा है कि कमला हैरिस ही राष्ट्रपति पद की उम्मदीवार होंगी क्योंकि बाइडेन के बाद 3,896 प्रतिनिधि हैं जबकि नामांकन के लिए सिर्फ 1,976 प्रतिनिधियों की जरूरत पड़ती है। कमला हैरिस को भले ही बराक ओबामा का समर्थन न मिला हो लेकिन पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन एवं उनकी पत्नी व पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने उन्हें समर्थन दे दिया है।

कमला ही दे सकती हैं ट्रंप को टक्कर

डेमोक्रटिक पार्टी के नेताओं का मानना है कि कमला हैरिस ही इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर दे सकती हैं। गोली कांड के बाद पूरे देश में ट्रंप के पक्ष में जैसा माहौल बना हुआ उसमें बूढ़े हो चले बाइडेन के लिए ज्यादा उम्मीदें नहीं बचीं थीं। यही वजह है कि पार्टी के भारी दबाव की वजह बाइडेन को बेमन से पीछे हटना पड़ा है।

बाइडेन के पीछे हटने के बाद कौन होगा डेमोक्रटिक पार्टी का राष्ट्रपति उम्मीदवार? कमला हैरिस का नाम सबसे आगे

ट्रंप का डर, बढ़ती उमर या फिर… राष्ट्रपति चुनाव से पीछे क्यों हटे बाइडेन, 3 बड़े कारण