Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • मरियम नवाज़ का इमरान पर वार, बताया मानसिक रोगी

मरियम नवाज़ का इमरान पर वार, बताया मानसिक रोगी

नई दिल्ली, पाकिस्तान में सियासी उठापटक का दौर जारी है, ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बेटी मरियम नवाज़ ने एक बार फिर इमरान खान पर तीखा हमला किया है. इसबार मरियम नवाज़ ने बिना नाम लिए ही इमरान पर वार किया है. यहाँ तक की, मरियम नवाज़ ने इमरान को मानसिक […]

मरियम नवाज़ (2)
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2022 21:19:29 IST

नई दिल्ली, पाकिस्तान में सियासी उठापटक का दौर जारी है, ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बेटी मरियम नवाज़ ने एक बार फिर इमरान खान पर तीखा हमला किया है. इसबार मरियम नवाज़ ने बिना नाम लिए ही इमरान पर वार किया है. यहाँ तक की, मरियम नवाज़ ने इमरान को मानसिक रूप से अस्वस्थ भी बता दिया.

ऐसे इंसान के हाथ 22 करोड़ का भाग्य नहीं दिया जा सकता

नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ ने जमकर इमरान खान पर हमला किया है, उन्होंने इमरान खान का नाम लिए बिना उनपर हमला बोला है. मरियम नवाज ने कहा कि सिर्फ इस डर से कि मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के हाथ में माचिस है, जिससे वह हर तरफ आग लगाना चाहता है हम मुल्क को बर्बाद नहीं होने दे सकते. इससे पहले कि वह और नुकसान करे, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. ऐसे मानसिक रोगी के हाथों मुल्क का 22 करोड़ का भाग्य नहीं दिया जा सकता.

रात 10 बजे पाकिस्तान की नैशनल असेंब्ली स्थगित

10 बजे तक संसद की कार्यवाही स्थगित

पाकिस्तान में इस समय सियासी सरगर्मियां ज़ोरो पर हैं, ऐसे में संसद में बवाल छिड़ गया है. एक और, विपक्ष बहुमत का दावा पेश कर रहा है तो वहीं, दूसरी और स्पीकर का कहना है कि वो इमरान के साथ दग़ाबाज़ी नहीं कर सकते, इसलिए वे संसद में वोटिंग नहीं करवाएंगे. इस गहमा-गहमी को देखते हुए संसद को रात 10 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.

वोटिंग से पहले बैकफुट पर स्पीकर

पाकिस्तान में तेजी से सियासी घटनाक्रम बदल रहे हैं, नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाने से स्पीकर असद कैसर ने साफ़ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाकर इमरान खान के साथ थोखा नहीं कर सकते, इसके उन्हें कोई भी सज़ा दी जा सकती है.

Booster Dose Cost : कोविशील्ड और कोवैक्सीन की बूस्टर डोज के दामों में कटौती, जानिए पहले और वर्तमान कीमत