Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • नेतन्याहू ने बॉरिस जॉनसन के बाथरूम में लगाया जासूसी डिवाइस! पूर्व पीएम की किताब के दावों से मची सनसनी

नेतन्याहू ने बॉरिस जॉनसन के बाथरूम में लगाया जासूसी डिवाइस! पूर्व पीएम की किताब के दावों से मची सनसनी

नई दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध के अलावा अब किसी और कारण से भी सुर्खियों में हैं। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उन पर जासूसी का आरोप लगाया है। ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन की आने वाली किताब ‘अनलीश्ड’ (Unleashed) के कुछ हिस्से मीडिया में प्रकाशित किए गए है। किताब […]

Boris Johnson and Netanyahu
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2024 09:49:44 IST

नई दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध के अलावा अब किसी और कारण से भी सुर्खियों में हैं। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उन पर जासूसी का आरोप लगाया है। ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन की आने वाली किताब ‘अनलीश्ड’ (Unleashed) के कुछ हिस्से मीडिया में प्रकाशित किए गए है। किताब के कुछ दावों से पूरी दुनिया में बवाल मच गया है।

नेतन्याहू ने लगाया बाथरूम में हिडेन डिवाइस

बोरिस जॉनसन ने अपनी किताब में लिखा है कि नेतन्याहू ने 2017 में अपने उनके वॉशरूम का इस्तेमाल किया था और इज़रायली प्रधानमंत्री के जाने के बाद वॉशरूम में एक हियरिंग डिवाइस पाया गया था। जॉनसन की आत्मकथा ‘अनलीश्ड’ इस महीने के आखिर में रिलीज होने वाली है। टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में इस किताब के हवाले से लिखा है, ‘नेतन्याहू 2017 में लंदन आए थे। उन्होंने पहली बार ब्रिटिश विदेश मंत्री के दफ्तर का दौरा किया था। तब उन्होंने जॉनसन से उनका बाथरूम इस्तेमाल करने के लिए कहा था।’

बोरिस जॉनसन की किताब में आगे लिखा है, ‘बीबी बाथरूम में गए और कुछ देर तक अंदर रहे। यह संयोग हो सकता है या नहीं, लेकिन मुझे बताया गया है कि बाद में जब सफाईकर्मी बाथरूम की सफाई कर रहे थे, तो उन्हें थंडरबॉक्स में एक सुनने वाला उपकरण मिला।’ आपको बता दें कि बीबी इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का निकनेम है।

Also Read- अमेठी कांड के आरोपी चंदन का योगी की पुलिस ने किया एनकाउंटर, अस्पताल में तड़प रहा दरिंदा

हैती में कत्लेआम! हमले में 70 लोगों की मौत, लोग घर छोड़कर भाग रहे