Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • जिद पर अड़े बाइडेन! कहा- भगवान भी आकर कहें तब भी नहीं छोड़ूंगा उम्मीदवारी

जिद पर अड़े बाइडेन! कहा- भगवान भी आकर कहें तब भी नहीं छोड़ूंगा उम्मीदवारी

नई दिल्ली: अमेरिका में जैसे-जैसे राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है देश में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. इस बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप से बुरी तरह हारने के बाद जो बाइडेन पर चुनावी रेस से हटने का दबाव बढ़ता जा रहा है. इस दौरान बाइडेन ने एक टीवी इंटरव्यू में […]

(Joe Biden)
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2024 15:47:04 IST

नई दिल्ली: अमेरिका में जैसे-जैसे राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है देश में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. इस बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप से बुरी तरह हारने के बाद जो बाइडेन पर चुनावी रेस से हटने का दबाव बढ़ता जा रहा है. इस दौरान बाइडेन ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि अब भगवान भी नीचे आकर मुझसे कहें तो मैं राष्ट्रपति उम्मीदवारी नहीं छोड़ूंगा.

मैं सबसे बेहतर उम्मीदवार

बता दें कि टीवी इंटरव्यू में बाइडेन से सवाल किया गया था कि क्या वे ट्रंप से चुनाव हार जाएंगे. क्योंकि उनकी पार्टी के नेता और चंदा देने वाले लोग उनसे राष्ट्रपति चुनाव से हटने की मांग कर रहे हैं. इस पर बाइडेन ने कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा. वे डेमोक्रेटिक पार्टी में सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं. वे चुनाव जरूर लड़ेंगे और डोनाल्ड ट्रंप को मात देंगे.

चंदा देने वालों ने दी चेतावनी

डेमोक्रेटिक पार्टी को डोनेशन देने वाले लोगों ने जो बाइडेन को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर बाइडेन ने राष्ट्रपति उम्मीदवारी की अपनी जिद नहीं छोड़ी तो हम चुनावी चंदा देना बंद कर देंगे. बता दें कि पहली प्रेसीडेंशियल डिबेट में ट्रंप से हारने के बाद बाइडेन की लोकप्रियता में भारी कमी हुई है. जिसके बाद अब डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति उम्मीदवार बदलने की मांग तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें-

दिमागी हालत पर उठे सवाल तो भड़क गए US राष्ट्रपति जो बाइडेन, जानें क्या कहा?