Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान के ग्वादर में बड़ा हमला, आतंकियों ने लोगों को नींद में मारी गोली, 7 की मौत

पाकिस्तान के ग्वादर में बड़ा हमला, आतंकियों ने लोगों को नींद में मारी गोली, 7 की मौत

नई दिल्ली: पाकिस्तान के ग्वादर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यहां गुरुवार की सुबह आतंकियों ने 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के वक्त सभी मृतक सो रहे थे. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. हमले में मारे गए […]

(Terrorist attack in Gwadar, Pakistan)
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2024 17:21:30 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के ग्वादर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यहां गुरुवार की सुबह आतंकियों ने 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के वक्त सभी मृतक सो रहे थे. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. हमले में मारे गए सभी लोग पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले थे. वे ग्वादर पोर्ट के पास नाई की दुकान में काम करते थे.

घर में घुसकर बरसाईं गोलियां

इस आतंकी हमले को लेकर ग्वादर स्टेशन के एसएचओ मोहसिन अली ने मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह अज्ञात हमलावर मृतकों के घर में घुसते हैं और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर देते हैं. इस हमलें में 7 लोगों की जान चली जाती है. SHO ने बताया कि फिलहाल अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं है.

बलोच आर्मी पर हमले का शक

बता दें कि ग्वादर बलूचिस्तान प्रांत के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में स्थित है. इस शहर की सीमा अफगानिस्तान और ईरान से लगती है. पाकिस्तान खुफिया एजेंसियों और जांच एजेंसियों को इस हमले के पीछे बलूच लिबरेशन आर्मी का हाथ होने का शक है. गौरतलब है कि बलूच लिबरेशन आर्मी पहले भी इस इलाके में मजदूरों और सैनिकों को निशाना बना चुकी है.

यह भी पढ़ें-

…तो भारत का हिस्सा होता पाकिस्तान का ग्वादर, जानें क्यों नेहरू ने ठुकराया था प्रस्ताव

पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर बड़ा हमला, बंदूकधारियों ने की अंधाधुंध फायरिंग