Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • कनाडा में भारतीय छात्रों को बड़ा झटका, काम के घंटों पर सख्त नया नियम लागू

कनाडा में भारतीय छात्रों को बड़ा झटका, काम के घंटों पर सख्त नया नियम लागू

कनाडा में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को अब अपने खर्चों को पूरा करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कनाडा सरकार ने हाल ही

Canada new rule working hours implemented
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2024 22:05:44 IST

टोरंटो: कनाडा में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को अब अपने खर्चों को पूरा करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कनाडा सरकार ने हाल ही में एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत अब अंतरराष्ट्रीय छात्र हफ्ते में केवल 24 घंटे तक ही कैंपस के बाहर जाकर काम कर सकेंगे। पहले इस सीमा को कोविड-19 महामारी के दौरान 20 घंटे से बढ़ाकर अस्थायी रूप से हटा दिया गया था, लेकिन अब ये छूट खत्म कर दी गई है।

नया नियम सितंबर 2024 से हुआ लागू

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया नियम सितंबर 2024 से लागू हो गया है। इससे पहले, कनाडा में छात्रों को स्कूल की छुट्टियों के दौरान काम के घंटों पर कोई प्रतिबंध नहीं था। लेकिन अब हफ्ते में 24 घंटे की सीमा लागू होने से छात्रों के लिए अपने खर्चों को पूरा करना मुश्किल हो जाएगा।

टोरंटो जैसे महंगे शहरों में महंगाई

कनाडा में भारतीय छात्रों की बड़ी संख्या है, जो काम के जरिए अपने किराए और दूसरे खर्चों को पूरा करते हैं। लेकिन नए नियम के चलते टोरंटो जैसे महंगे शहरों में रहने का खर्च उठाना मुश्किल हो जाएगा। नए नियम के मुताबिक, छात्र अब केवल तीन शिफ्टों में ही काम कर सकेंगे, जिससे उनके लिए खर्चों को पूरा करना बड़ी चुनौती बन जाएगा।

छात्रों ने जताई चिंता

टोरंटो में पढ़ाई कर रही एक अंतर्राष्ट्रीय छात्रा, नीवा फातरफेकर, ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में इस नए नियम को लेकर अपनी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि “टोरंटो में किराया, किराने का सामान, दोस्तों के साथ बाहर खाना और यात्रा करना मेरे लिए मुश्किल हो जाएगा। मुझे इन सबके बारे में बहुत सोचना पड़ेगा।” उन्होंने यह भी बताया कि खर्चों को कम करने के लिए उन्होंने दोस्तों के साथ रहना शुरू कर दिया है।

न्यूनतम वेतन बढ़ा, लेकिन खर्चे भी बढ़े

कनाडा में न्यूनतम वेतन 17.36 कनाडाई डॉलर प्रति घंटा तय किया गया है, जो कि मई 2023 से प्रभावी है। हालांकि, काम के घंटों पर लगी सीमा के कारण छात्रों के लिए महंगे शहरों में जीवनयापन करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। कुल मिलाकर, कनाडा सरकार के इस नए नियम ने भारतीय छात्रों की जिंदगी में नई चुनौतियों को जन्म दिया है, जिससे उन्हें अपने खर्चों को पूरा करने के लिए अधिक सावधानी बरतनी पड़ेगी।

 

ये भी पढ़ें:बांगलादेशी राक्षसों ने तोड़ी मां दुर्गा की मूर्ती, पेट्रोल से जलाने की कोशिश

ये भी पढ़ें:सूखे के कारण भुखमरी के हालात से जूझ रहे इस देश में 700 से ज्यादा जानवरों की बलि