Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • तुर्की के इस्तांबुल में हुआ बड़ा धमाका, 10 लोग घायल, मची भगदड़

तुर्की के इस्तांबुल में हुआ बड़ा धमाका, 10 लोग घायल, मची भगदड़

नई दिल्ली। तुर्की के इस्तांबुल में आज बड़ा धमाका हुआ. इस विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए हैं. विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. आपको बता दें कि यह धमाका इस्तांबुल के बेयोग्लू जिले में हुआ है. विस्फोट के बाद लोगों ने इलाके को खाली […]

turkey istanbul
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2022 13:41:15 IST

नई दिल्ली। तुर्की के इस्तांबुल में आज बड़ा धमाका हुआ. इस विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए हैं. विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. आपको बता दें कि यह धमाका इस्तांबुल के बेयोग्लू जिले में हुआ है. विस्फोट के बाद लोगों ने इलाके को खाली कर दिया है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट किस वजह से हुआ है.

धमाके से सहमे लोग

गौरतलब है कि इस्तांबुल में हुए धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. धमाके की आवाज सुनकर लोग सहम गए. विस्फोट से दहशत का माहौल है. विस्फोट की खबर मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.

रक्षा मंत्री ने कही ये बात

तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर ने सोमवार घोषणा की है कि तुर्की ने उत्तरी इराक में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ एक नया जमीनी और हवाई अभियान शुरू किया है. मंत्रालय की वेबसाइट पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में, अकर ने कहा कि तुर्की के विमानों और तोपखाने ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए. इससे पहले कमांडो की टीम हेलीकॉप्टर के जरिए और जमीन से पड़ोसी देश में दाखिल हुई थी. अभियान में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया.

अकर ने कहा कि विमानों ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के ठिकानों, बंकरों, गुफाओं, सुरंगों, गोला-बारूद डिपो और मुख्यालयों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया है. समूह उत्तरी इराक में ठिकानों का रखरखाव करता है और तुर्की पर हमलों के लिए इस क्षेत्र का उपयोग करता है. उन्होंने कहा कि तुर्की ने पिछले कई दशकों में पीकेके के खिलाफ कई सीमा पार हवाई और जमीनी अभियान चलाए हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल