Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • आपस में ही लड़ रहे बिलावल और शाहवाज ,पाकिस्तान में जल्द गिरेगी सरकार?

आपस में ही लड़ रहे बिलावल और शाहवाज ,पाकिस्तान में जल्द गिरेगी सरकार?

बिलावल भुट्टो ने शाहबाज सरकार को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए। मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं लोगों के साथ खड़ा हूं। अगर सरकार विवादास्पद नहर परियोजनाओं को वापस नहीं लेती है तो पीपीपी गठबंधन का हिस्सा नहीं रहेगी।

Shehbaz Sharif and Bilawal Bhutto
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2025 22:57:14 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के मुखिया और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान सरकार की निंदा करते हुए सरकार गिराने की धमकी दी है। दरअसल पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में विवादास्पद नहर प्रोजेक्ट को लेकर बिलावल भुट्टो ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार तुरंत इस फैसले को वापस ले नहीं तो हम सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे।

भुट्टो ने शहबाज सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा की इस्लामाबाद में हमने एक नहीं दो-दो बार सरकार बनवाई है, इसके बावजूद हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज पर हमला करते हुए भुट्टो ने दावा किया कि शहबाज सरकार की योजनाएं लगातार कृषि क्षेत्र को नुकसान पहुंचा रही हैं।

बिलावल ने दी अंतिम चेतावनी

बिलावल भुट्टो ने शाहबाज सरकार को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए। मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं लोगों के साथ खड़ा हूं। अगर सरकार विवादास्पद नहर परियोजनाओं को वापस नहीं लेती है तो पीपीपी गठबंधन का हिस्सा नहीं रहेगी। यह पूरा मामला चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई के लिए छह नहरों का निर्माण करके सिंधु नदी से पानी मोड़ने की सरकार की योजना से संबंधित है।

सरकार के लिए पीपीपी जरूरी

बता दें कि पाकिस्तान की 264 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में बिलावल की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के पास 54 सीट हैं। वहीं पीएमएल(एन) के पास 79 सीट है। शाहबाज शरीफ इस वक्त पीपीपी और चार अन्य छोटे दलों के सहयोग से सरकार चला रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन वाले कुल 93 सांसद विपक्ष में हैं।

यह भी पढ़ें-

कांगो में बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी नाव में लगी भीषण आग, 148 की मौत, Video देख सन्न रह जाएंगे!