Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • बहन के साथ जापान दौरे पर पहुंचे बिलावल भुट्टो, भड़के पाकिस्तानी लोग, जानिए वजह

बहन के साथ जापान दौरे पर पहुंचे बिलावल भुट्टो, भड़के पाकिस्तानी लोग, जानिए वजह

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी इस वक्त चार दिन के जापान के दौरे पर हैं. भुट्टो जापान सरकार के निमंत्रण पर वहां पहुचे हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है. हालांकि, बिलावल भुट्टो ने जापान पहुंचने के बाद जो तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की है, उसे देखकर पाकिस्तानी […]

(बहन के साथ जापान दौरे पर गए बिलावल भुट्टो)
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2023 12:23:41 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी इस वक्त चार दिन के जापान के दौरे पर हैं. भुट्टो जापान सरकार के निमंत्रण पर वहां पहुचे हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है. हालांकि, बिलावल भुट्टो ने जापान पहुंचने के बाद जो तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की है, उसे देखकर पाकिस्तानी लोग भड़क गए हैं.

बहन को ले जाने की क्या जरूरत?

बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अपनी बहन आसिफा भुट्टो जरदारी को जापान दौरे पर ले गए हैं. इसे लेकर विपक्षी पार्टी समेत आम पाकिस्तानी लोग भड़के हुए हैं. सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि बिलावल भुट्टो को जापान दौरे पर अपनी बहन को ले जाने क्या जरूरत थी.

सरकारी पैसे से विदेश घुमा रहे हैं

पाकिस्तान के लोग सवाल कर रहे हैं कि बिलावल भुट्टे सरकारी खर्चे पर अपने परिवार को ट्रिप पर क्यों ले गए हैं. वहीं, विपक्षी पार्टी पाकिस्तानी तहरीक-ए-इंसाफ ने कहा है कि आज देश डिफॉल्टर होने की कगार पर खड़ा हुआ है, वहीं सत्ताधारी पार्टी के नेता अपने परिवार को करदाताओं के पैसे से विदेश घुमा रहे हैं.

Pakistan Defence Budget: कंगाल पाकिस्तान ने रक्षा बजट में की बढ़ोतरी