नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल इस वीडियो में एक शख्स शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म पठान के विवादित गाने बेशर्म रंग पर डांस कर रहा है. वीडियो में डांस कर रहे इस शख्स को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये और कोई नहीं बल्कि पकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी हैं जो कमर थिरका रहे हैं.
Bollydawood should make a movie on him & call it :
Billu Baaylya#Bilawal_Bhutto_Zardari pic.twitter.com/DVqKWZkzGn
— Sameer (@BesuraTaansane) January 21, 2023
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स प्रोफेशनल डांसर की तरह डांसर लड़की के साथ कमर थिरका रहां हैं. देखने से उनकी अदाएं किसी हसीना से कम नहीं लग रही हैं. देखने से ऐसा लगता है कि शख्स ने अपने एक-एक स्टेप पर कड़ी मेहनत की है. मजेदार बात ये है कि पीछे पठान फिल्म का बेशर्म रंग गाना बज रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते समय कैप्शन में लिखा गया है- बॉलीवुड को इस पर एक फिल्म बनानी चाहिए. इसे ‘बिल्लू बलैया’ कहना चाहिए।” इसके साथ ही ट्वीट करने वाले ने इसके नीचे बिलावल भुट्टो का हैशटैग भी लगाया है. कुछ ही देर में ये वीडियो दुनिया भर में छा गया.
वहीं एक यूजर कथित तौर पर एक ट्वीट करता है। वह ट्वीट के कैप्शन में लिखता है,सके साथ ही वह बिलावल भुट्टो का नाम लिखकर हँसने वाली इमोजी भी बनाता है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इन दिनों काफी खराब है और वहाँ आटे की भारी कमी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर आटे के लिए मारा-मारी करने का वीडियो वायरल हुआ था।
एक यूज़र ने कथित तौर पर ‘बिलावल भुट्टो’ के शानदार मुव्स और देश में आटे की तंगी को लेकर तंज करते हुए ट्वीट किया- “पाकिस्तान में आज रात के आटे का इंतजाम हो गया।” गौरतलब है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. जहां आटा चावल से लेकर ईंधन तक सब कुछ महंगा हो गया है. लोग रोज़ जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जान की बाजी लगाकर लोग दो रोज़ की रोटी जुटा पा रहे हैं.
हालांकि वीडियो को लेकर जो कयास लगाए जा रहे हैं वह गलत हैं. फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट D-Intent Data ने इस वीडियो को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में बताया गया है कि वीडियो में बिलावल भुट्टो नहीं हैं. यह पाकिस्तानी मॉडल मोहरोज़ बेग डांस कर रहे हैं. उनके साथ जो महिला दिखाई दे रही है उसका नाम इनाया खान बताया जा रहा है. ऐसे में एक बात तो साफ़ हो गई कि वीडियो पाकिस्तान के विदेश मंत्री का नहीं है.
VIRAL: नोएडा में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, कार सवार लोगों ने लोहे की राड से दुकानदार को पीटा