Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Bilawal Bhutto के दिल में फिर क्यों लगी आग? भारत को भेजी नई गीदड़भभकी, सुनकर छूट जाएगी हंसी

Bilawal Bhutto के दिल में फिर क्यों लगी आग? भारत को भेजी नई गीदड़भभकी, सुनकर छूट जाएगी हंसी

Bilawal Bhutto Zardari On War: पहलगाम नरसंहार के बाद भारत ने जबसे पाकिस्तान को जवाब दिया है तब से पड़ोसी देश छटपटा रहा है। संघर्ष विराम होने के बाद भी बॉर्डर पार से धमकियां आनी बंद नहीं हुई हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने […]

Bilawal Bhutto Zardari On War: बिलावल भुट्टो ने उगला जहर
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2025 13:45:21 IST

Bilawal Bhutto Zardari On War: पहलगाम नरसंहार के बाद भारत ने जबसे पाकिस्तान को जवाब दिया है तब से पड़ोसी देश छटपटा रहा है। संघर्ष विराम होने के बाद भी बॉर्डर पार से धमकियां आनी बंद नहीं हुई हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को गीदड़भभकी भेजी है। उन्होंने फिर से जंग का राक्षस निकाल दिया है। बिलावल अपने ही लोगों के भविष्य की परवाह किए बिना लगातार इस तरह की भड़काऊ बातें करते दिखाई दे रहे हैं। आगे जानें इस बार उनके दिल में आग लगने की वजह क्या है?

क्या बोल गए Bilawal?

दरअसल, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी लगातार मुंह से जहर उगल रहे हैं। जब उन्हें कहीं से भाव नहीं मिला तो उन्होंने फिर से जंग का राक्षस निकाल दिया है। बिलावल ने भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच ‘युद्ध को एक मात्र विकल्प’ बताया है। उन्होंने ये बयान सिंधु नदी समझौते पर भारत के कड़े रुख को लेकर दिया है। उन्होंने जर्मन समाचार आउटलेट डीडब्ल्यू उर्दू के साथ बात करते हुए कहा कि ‘भारत की तरफ से ऐसी कार्रवाई, पाकिस्तान के अस्तित्व के लिए खतरा हैं। जीवन रेखा माने जाने पानी को रोकना सही नहीं है और हम किसी भी कीमत पर अपना हिस्सा और हक नहीं छोड़ेंगे’।

G7 summit: ‘भाड़े के टट्टू…’, कनाडा में PM Modi के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे खालिस्तानीयों की केंद्रीय मंत्री ने लगाई ऐसी वाट, पूरी दुनिया में हो रही चर्चा

India के सामने Pakistan ने फैलाया हाथ

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमला करने वाले हैवान आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को सजा देते हुए भारत ने 22 अप्रैल को सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। भारत ने साफ कर दिया था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं। पाकिस्तान तब से भारत के सामने हाथ फैलाए हुए खड़ा है लेकिन अभी भी 26 मासूमों की मौत का घाव भरा नहीं है। इस बीच बिलावल दोनों देशों के बीच बात और बिगाड़ने पर तुले हैं। वो दुनिया भर में दौड़-दौड़ कर झूठ फैला रहे हैं।