Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • PAKISTAN: नमाज के बाद मस्जिद में धमाका! 20 की मौत, 90 से ज्यादा घायल

PAKISTAN: नमाज के बाद मस्जिद में धमाका! 20 की मौत, 90 से ज्यादा घायल

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पेशावर स्थित मस्जिद पर आत्मघाती हमला हुआ है. इस आत्मघाती हमले में अब तक 20 लोग जान गवा चुके हैं. जानकारी के अनुसार अब तक कुल 90 लोग घायल हो चुके हैं. धमाका इतना ज़ोरदार था कि इसकी वजह से मस्जिद का एक पूरा हिस्सा ढह गया. यह मस्जिद पेशावर में […]

peshawar blast
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2023 15:44:07 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पेशावर स्थित मस्जिद पर आत्मघाती हमला हुआ है. इस आत्मघाती हमले में अब तक 20 लोग जान गवा चुके हैं. जानकारी के अनुसार अब तक कुल 90 लोग घायल हो चुके हैं. धमाका इतना ज़ोरदार था कि इसकी वजह से मस्जिद का एक पूरा हिस्सा ढह गया. यह मस्जिद पेशावर में पुलिस लाइंस के पास स्थित है.

जोहर की नमाज के बाद हुआ धमाका

यह धमाका उस समय हुआ जब मस्जिद में जोहर की नमाज ख़त्म हुई थी. इस धमाके का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है. पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल (एलआरसी) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने इस धमाके के बाद पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है. इस मलबे के नीचे अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है जिन्हें निकाले जाने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं. फिलहाल इस पूरे इलाके की घेराबंदी की जा चुकी है जहां केवल एंबुलेंस को ही आने दिया जा रहा है. घायलों में से कई ऐसे हैं जिनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

इमरान खान ने की निंदा

खबरों की मानें तो दोपहर करीब 1:40 बजे यह धमाका हुआ. धमाके की सूचना मिलते ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है. गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान में मस्जिद पर हमले के मामले सामने सामने आए हैं. पिछले साल 16 मई को भी पाकिस्तान के कराची में एक ब्लास्ट हुआ था. MA जिन्ना रोड पर मेमन मस्जिद के पास यह हमला किया गया था. इसमें एक महिला की मौत हुई थी और अन्य 8 लोगों ने जान गवाई थी. घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था.

पूर्व पीएम का ट्वीट

इमरान खान ने जो ट्वीट किया है उसमें वह लिखते हैं,’पेशावर की पुलिस लाइन मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए आतंकी आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी जुटाने में सुधार करें और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस बलों को उचित रूप से तैयार करें।’

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार